रायगढ़ -छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले और गोमर्डा अभयारण्य में वन्यप्राणियों के हमले से 7 लोग घायल हो गए..जहां जंगली सुअर ने तेंदुपत्ता तोड़ने गए 5 ग्रामीणों पर हमला किया, तो अभयारण्य के करीब एक खेत में काम कर रहे 2 लोगों को भालू ने जख्मी कर दिया। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले और गोमड़ी अभ्यारण में जंगली सूअर और भालू के हमले से सात लोग घायल हो गए हैं पहली घटना धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज की है. जहां छाल रेंज के देउर-मार में रहने वाले मनीराम, दिलीप राठिया, सुमीत्रा राठिया और ग्राम गलीमार की रहने वाले इंद्रासो और राजकुमार शुक्रवार सुबह जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने गए थे..तभी जंगली सुअर के झुंड ने उन पर हमला कर दिया.सूअर के हमले के बाद जब ग्रामीण चिल्लाए, तो आसपास तेंदुपत्ता तोड़ रहे ग्रामीण पहुंचे और हो-हल्ला कर उन्हें खदेड़ा। जिसके बाद जंगली सुअर वापस जंगल की ओर भाग गया गए..इस संबंध में धरमजयगढ़ SDO बाल गोविंद साहू ने बताया कि आज सुबह मामले की सूचना मिलने के बाद तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। वहीं घायलों को सहायता राशि दी गई है। ग्रामीणों को अकेले जंगल जाने से मना किया जा रहा है।
दूसरा मामला सारंगढ़ जिले के गोमर्डा अभयारण्य बरमकेला रेंज का है। जहां चांटीपाली बीट के ग्राम रोहिना पाली में रहने वाले महेन्द्र बाग 30 साल और चनामुड़ा गांव की पूजा सिदार 21साल शुक्रवार सुबह जंगल किनारे अपने खेत में धनिया लेने गए थे।तभी जंगल से अचानक एक भालू आ गया और उन पर हमला कर घायल कर दिया।भालू के हमले से दोनों के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट पहुंची है हमले के बाद भालू वापस जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद मामले की सूचना वन अमले को दी गई और घायलों को बरमकेला स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।इस संबंध में गोमर्डा अभयारण्य बरमकेला रेंजर सुरेन्द्र अजय ने बताया कि महेन्द्र बाग की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायगढ़ अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं घायलों को तात्कालिक सहायता राशि दी गई है। जंगल किनारे सावधानी बरतने कहा गया है।
रायगढ़ और धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत गांवों में रहने वाले ग्रामीण आए दिन जंगली जानवरों शिकार होते हैं। ग्रामीण पर कभी हाथी हमला करता है तो कभी भालू और सूअर। वन अमला घायल ग्रामीणों को तत्काल सहायता राशि देकर चुप कर देते हैं। हर साल बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगली जानवरों के हमले से अपने प्राण भी गवा देते हैं,, ब्यूरो रिपोर्ट वीसीएन टाइम्स रायगढ़..

