तिल्दा नेवरा. तिल्दा बस्ती के मावली मंदिर समिति के वरिष्ठ चेतराम वर्मा 95 साल का मंगलवार को निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार दोपहर को तिल्दा बस्ती शमशान घाट में किया गया.
स्वर्गीय श्री वर्मा की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए वे डॉ रेखराज वर्मा.हरिभूमि के संवाददाता दिलीप वर्मा के पिता और घनश्याम वर्मा सुभाष वर्मा के दादा थे