Tuesday, July 8, 2025
Homeखेलचेन्नई की लगातार दूसरी हार, हैदराबाद ने छह विकेट से दी शिकस्त

चेन्नई की लगातार दूसरी हार, हैदराबाद ने छह विकेट से दी शिकस्त

पाच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना आईपीएल के इस सीजन में इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल खड़ा करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था। आईपीएल 2024 सीजन का 18वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने चेन्नई को छह विकेट से शिकस्त दी। दिल्ली से हारने के बाद चेन्नई को अब लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन का स्कोर बनाया। 166 रन का टारगेट हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया।

टीम के पूर्व कप्तान ऐडन मार्करम ने 36 बॉल पर 50 रन बनाए। इम्पैक्ट प्लेयर ट्रैविस हेड 31 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने 12 बॉल पर 37 रन की विस्फोटक पारी खेली। चेन्नई से मोइन अली ने 2 विकेट लिए।

CSK की ओर से शिवम दुबे ने 24 बॉल पर 45 रन की पारी खेली, जबकि अजिंक्य रहाणे ने 35 रन का योगदान दिया। आखिर में रवींद्र जडेजा ने नाबाद 31 रन जुटाए। हैदराबाद से भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, पैट कमिंस, शाहबाज अहमद और जयदेव उनादकट को एक-एक विकेट मिला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments