Thursday, July 17, 2025
Homeखेलचेन्नई ने मुंबई को 20 रन से हराया, रोहित शर्मा ने लगाया...

चेन्नई ने मुंबई को 20 रन से हराया, रोहित शर्मा ने लगाया आईपीएल करियर का दूसरा शतक

स्पोर्ट्स डेस्क, मुंबई-आईपीएल 2024 का 29वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई को 207 रन का लक्ष्य थमाया। इसके जवाब में मुंबई 20 ओवर में छह विकेट खोकर सिर्फ 186 रन बना सकी और 20 रन से मुकाबला हार गई।हलाकि रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक आज के मैच में लगाया। वह 105 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। चेन्नई ने मुंबई को 20 रन से हरा दिया।

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में धांसू प्रदर्शन जारी रखा है. चेन्नई ने रविवार(14 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को उसी के घर में 20 रनों से करारी शिकस्त दी.मैच में चेन्नई ने 207 रनों का टारगेट सेट किया,जिसके जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट गंवाकर 186 रन ही बना सकी. टीम के लिए रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर सबसे ज्यादा नाबाद 105 रनों की शतकीय पारी खेली.हिटमैन एक छोर पर खड़े रहे, लेकिन दूसरी ओर से कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका.

दूसरी ओर चेन्नई टीम के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 4 विकेट लेकर पूरी बाजी ही पलट दी. पथिराना ने ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और रोमारियो शेफर्ड को अपना शिकार बनाया. मुंबई के लिए रोहित के अलावा तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए. जबकि चेन्नई के लिए पथिराना के अलावा तुषार देशपांडे और मुस्ताफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लिया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments