Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़चेटीचंड्र के उपलक्ष में रक्तदान शिविर:100 यूनिट रक्त एकत्र,

चेटीचंड्र के उपलक्ष में रक्तदान शिविर:100 यूनिट रक्त एकत्र,

तिल्दा नेवरा सिंधु एकता समिति के तत्वाधान में झूलेलाल मंदिर हाल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। आशीर्वाद ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस रक्त शिविर में सिंधी समाज के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान किया। रक्तदान के लिए महिलाओं मैं भी उत्साह देखा गया। तिल्दा की सिंधु एकता समिति, समय-समय पर अलग-अलग प्रकार के शिविर लगाकर लोगों की सेवा करते आ रही हैं। वहीं हर वर्ष चेटीचंड्र के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में रविवार को आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में 100 से भी अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

समिति के अध्यक्ष संजय ज्ञानचंदानी ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान करने से शरीर में खून कम होने की बजाय बढ़ता है। समिति के अभिषेक निहितलानी ने बताया कि आज देश में ब्लड की बड़ी ही आवश्यकता है। ब्लड के अभाव में कई लोगों की असामयिक मृत्यु हो जाती है। हम प्रयास करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा ब्लड दान कर ऐसे लोगों की जान बचाए जिनको ब्लड की बड़ी आवश्यकता होती है

पहली बार रक्त दान करने आए लोगों ने कहा कि सचमुच हमने आज एक बहुत पुन्य का काम किया है, हमारे दिए गए ब्लड से किसी की जान बस से इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता। सुबह 9:00 बजे से शुरू हुआ रक्तदान शिविर शाम 5 बजे तक चलता रहा, रक्तदान करने वाले दानवीर रक्तदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे।


शिविर में सिंधु एकता समिति के राकेश बजाज, मिंटू रामानी,प्रकाश मेघानी ,दीपक मेघानी, मयंक मेघानी दीपक निकलनी, दिनेश पंजवानी सहित सभी सदस्य मौजूद थे।पहली बार रक्त दान करने आए लोगों ने कहा कि सचमुच हमने आज एक बहुत पुन्य का काम किया है, हमारे दिए गए ब्लड से किसी की जान बस से इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता।

सुबह 9 बजे से शुरू हुआ रक्तदान शिविर शाम 5 बजे तक चलता रहा, रक्तदान करने वाले दानवीर रक्तदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे।इसके पहले रक्तदान शिविर का उद्घाटन भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना कर समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments