रायगढ़ के जिंदल पावर प्लांट के कोल माइंस गारे पेलमा में एक धमाका हुआ है हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है दो मजदूर घायल हो गए हैं। हादसे के दौरान प्लांट में बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे।इस घटना के बाद कोल माइंस के अन्दर कम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई ..
रायगढ़-छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जिंदल पावर लिमिटेड के कौल माइंस में एक ज़बरदस्त धमाका हुआ है, हादसे में एक मजदूर की जहां मौके पर ही मौत हो गई. वही दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,, सुरक्षा में हुई लापरवाही के चलते हादसा होने की बात कही जा रही है। हादसे के दौरान माइंस में बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे. मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जिंदल पावर लिमिटेड की कोल माइंस गारे पलमा 4/3 और 4/4 माइंस में दोपहर को ब्लास्टिंग का काम चल रहा था, ब्लास्टिंग के दौरान खदान में 14-15 kमजदूर काम पर थे वहीं कुछ मजदूर ब्लास्टिंग वेन के अंदर बैठे थे.ब्लास्ट के धमाके में एक बड़ा सा पत्थर टूट कर वेन के भीतर घुस गया।
वजनी पत्थर होने के कारण वेन पर गिरने से वेन के पीछे का दरवाजा टूट गया. अंदर बैठे एक मजदूर को पत्थर सीधा जाकर लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनके साथ मौजूद दो और मजदूरोंको भी पत्थर की चपेट में आ गए जिससे वेदोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मजदूरों ने बताया कि ब्लास्ट के बाद फौरन प्रबंधन को जानकारी दी गई ..लेकिन तब तक एक मजदूर की जान जा चुकी थी , वहीं गंभीर रूप से घायल दो मजदूर वहां तड़प रहे थे दोनों घायलों को सावित्री नगर स्थित फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया जहां से दोनों घायलों कोरायगढ़ फोर्टिस अस्पताल रेफर किया गया है।
एंकर]जानकारी के मुताबिक मरने वाले मजदूर का नाम आयुष बिश्नोई (24साल है, जो ओडिशा से काम करने के लिए रायगढ़ आया था। वहीं ब्लास्ट में घायल मजदूरों में चंद्रपाल राठिया 38 साल निवासी ग्राम कोसमपाली और अरुण लाल 43 साल निवासी ग्राम झरना शामिल है। दोनों की हालात नाजुक है।तमनार थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि मजदूर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घायलों के शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान हैं। हादसा कैसे और किसकी गलती से हुआ है, हमारी टीम पता लगा रही है। वहीं हादसे पर प्रबंधन की अब तक प्रतिक्रिया नहीं आई है।ब्यूरो रिपोर्ट VCNटाइम्स रायगढ