Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ की युवती से महाराष्ट्र के युवक ने होटल में ले जाकर...

छत्तीसगढ़ की युवती से महाराष्ट्र के युवक ने होटल में ले जाकर किया रेप,पुलिस ने आरोपी को पुणे से पकड़ा

बिलासपुर की युवती से महाराष्ट्र के युवक ने होटल में ले जाकर रेप किया है। इस दौरान आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख 50 हजार रुपए वसूल लिए। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।

महाराष्ट्र का आरोपी युवक युवती को बार-बार ब्लैकमेल कर प्रताड़ित कर रहा था। परेशान होकर युवती ने तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज कराई। FIR के बाद पुलिस ने आरपी युवक को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लिया है।

टीआई जेपी गुप्ता ने बताया कि तारबाहर क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय युवती प्राइवेट जॉब करती है। उसने पुलिस को बताया कि महाराष्ट्र के पुणे के अहमद नगर में रहने वाले शुभम भापकर (26) से इंस्टाग्राम के माध्यम से जान-पहचान हुई।

इसके बाद दोनों आपस में कॉल पर बात करने लगे। इस दौरान युवक ने प्यार का इजहार किया। शादी करने का वादा भी किया। युवती भी उसकी बातों में आ गई।

इसके बाद युवक उससे मिलने के लिए बिलासपुर आया और होटल में रुका। आरोपी ने युवती को मिलने बुलाया। होटल में बहला-फुसलाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। शातिर ने इस दौरान बदमाश ने चुपके से वीडियो बना लिया और युवती की अश्लील तस्वीरें भी खींच लीं।

इसके बाद आरोपी ने लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह उससे पैसे की मांग करने लगा। बदनामी के डर से लड़की ने अलग-अलग किश्तों में उसे डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन आरोपी लगातार पैसों की मांग करता रहा।

पुलिस ने आरोपी को पुणे से पकड़ा

पुलिस ने बताया कि पीड़िता से मिली शिकायत के बाद एक टीम महाराष्ट्र भेजी गई। आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस की टीम ने आरोपी को उसके घर से घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसने पूछताछ में जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments