Sunday, July 13, 2025
Homeशिक्षाछत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ में नक्सली कमांडर सहित 3 मारे गए, मरने...

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ में नक्सली कमांडर सहित 3 मारे गए, मरने वालो में 2 महिलाएं भी.

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सोमवार को जवानों ने मुठभेड़ में नक्सली कमांडर सहित 3 को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में 2 महिलाएं शामिल हैं। सर्चिंग के दौरान जवानों ने मौके से AK-47 सहित अन्य ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए हैं। वहीं बीजापुर जिले में IED ब्लास्ट होने से 2 बच्चों की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर में इंद्रावती नदी के पार बोड़गा गांव में बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक से ब्लास्ट हो गया। इसमें दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, ग्रामीण शव को खाट पर लेकर भैरमगढ़ अस्पताल पहुंच रहे हैं। एसपी जितेंद्र यादव ने शुरुआती तौर पर IED फटने से मौत होने की पुष्टि की है।

गढ़चिरौली में C-60 कमांडोज ने चलाया ऑपरेशन

वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि नक्सलियों के पेरीमिली दलम के कुछ सदस्य बड़ी वारदात अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके लिए भामरागढ़ तालुका के कटरांगट्टा गांव के पास जंगल में एकत्र हुए हैं। इस पर एडिशनल SP ऑप्स यतीश देशमुख के नेतृत्व में C-60 फोर्स के कमांडोज को सर्चिंग के लिए भेजा गया।

बताया जा रहा है कि टीम जब जंगल में पहुंची तो अचानक नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ घंटे मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। फायरिंग रुकने पर जवानों ने सर्चिंग शुरू की तो जंगल में 3 नक्सलियों का शव बरामद हुआ है।

जवानों ने मौके से 1 AK47, 1 कार्बाइन और 1 इंसास राइफल, नक्सली साहित्य और अन्य सामान भी बरामद किया है। मारे गए नक्सलियों में एक की पहचान ​​​​​​​पेरिमिली दलम के प्रभारी और कमांडर डीवीसीएम वासु के रूप में हुई है। बाकी दोनों की पहचान की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments