Friday, December 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का टूटा रिकॉर्ड, आंकड़ा 145 लाख मीट्रिक टन...

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का टूटा रिकॉर्ड, आंकड़ा 145 लाख मीट्रिक टन से पार, सीएम विष्णुदेव साय ने दी बधाई

रायपुर

छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से शुरू हुए धान खरीदी का सिलसिला जारी है. अब तक के धान खरीदी में पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है. पिछले साल 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी पूरे खरीदी सत्र में की गई थी. इस साल 24 जनवरी तक धान खरीदी का आंकड़ा 145 लाख मीट्रिक टन से पार हो गया है. इस साल 31 जनवरी तक धान खरीदी होनी है.

 छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का रिकॉर्ड टूटने पर सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर प्रदेश के किसानों के नाम संदेश लिखा.

“बधाई छत्तीसगढ़! आज हमारी सरकार ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए पिछले वर्ष के 144.92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी के आंकड़े को पार कर लिया है. इस वर्ष धान खरीदी महापर्व के अंतर्गत अन्नदाताओं से अब तक हमने 145 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीदी कर ली है. किसानों की प्रगति के लिए उनकी सुशासन की सरकार सरकार सदैव संकल्पित है. जय किसान, जय छत्तीसगढ़”

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 25 लाख 13 हजार किसान धान बेच चुके हैं. धान खरीदी के एवज में बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत अभी तक किसानों को 29 हजार 599 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.

धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मीलिंग के लिए तेजी के साथ धान का उठाव किया जा रहा है. अबतक 110 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी कर दिया गया है. 87 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान का उठाव हो चुका है.

छत्तीसगढ़ के सभी रजिस्टर्ड किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान बेचने के लिए टोकन की सुविधा ऑनलाइन एप (टोकन तुंहर हांथ) और उपार्जन केन्द्रों में 25 जनवरी 2025 तक के लिए उपलब्ध कराया गया है. किसान सुविधा अनुसार धान बेच सकते हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस खरीफ वर्ष के लिए 27.78 लाख किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया. इसमें 1.59 लाख नए किसान शामिल है. इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है. समर्थन मूल्य के तहत 24 जनवरी को 30 हजार 762 किसानों से 1.41 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है.इसके लिए 58 हजार 997 टोकन जारी किए गए थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments