दंतेवाड़ा- कांग्रेस जब जब सरकार में रही तब तक भ्रष्टाचार किया है,लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में देश का सम्मान बड़ा है,देश से भ्रष्टाचार को खत्म करना है। उक्त बातें शनिवार को बस्तर टाइगर कहे जाने वाले इलाके गीदम में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहीं।
राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ श्री राम की तपोभूमि है. और बस्तर का क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है। देश में रहने वाले आदिवासियों की सबसे ज्यादा चिंता की है तो वह मोदी सरकार ने की। इससे पहले केंद्र में रही भाजपा की सरकार के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के मन में आदिवासियों के लिए चिंता थी। आदिवासी समाज में सबसे पिछड़े लोगों की बेहतरी के लिए जनमन योजना शुरू की गई, इसके अलावा आदिवासियों के उत्थान के लिए भी कई योजनाएं शुरू की गई है .लेकिन कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों का दोहन किया है।
उन्होंने कहा यहां पिछले साल लोकसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा विधायक भीमा मांडवी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी । उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और जल्द ही छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त दिखाई देगा । राजनाथ सिंह ने कहा कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से लोकसभा प्रत्याशी को करीब 7000 से ज्यादा वोटो की लीड मिली थी इस बार इस आंकड़े को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पिछले 5 साल में सिर्फ भ्रष्टाचार किया जिसका नतीजा यह हुआ कि मतदाताओं ने कांग्रेस की सरकार को बदल दिया और भाजपा को फिर से मौका दिया। इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा को अपने फिर से मौका दिया है उसी प्रकार महेश कश्यप को अपना वोट देकर भारी मतों से जीताकर दिल्ली भेजें।
इसके पहले राजनाथ सिंह के पहुंचने पर एयरपोर्ट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने उनका स्वागत किया। वहीं मौजूद भाजपा नेताओं ने गुलाब देकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का वेलकम किया। राजनाथ सिंह के साथ मंच पर किरण देव भी मौजूद थे उन्होंने मंच से लोगों को भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की.
सभा को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया. भाजपा नेताओं ने दावा किया कि रक्षा मंत्री की सभा में 25000 से भी अधिक लोग मौजूद थे। सुबह से ही लोगों का सभा स्थल पर आना शुरू हो गया था।

