झारखंड के खूंटी जिले में सामूहिक बलात्कार की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पहले पांच नाबालिग लड़कियों को अगवा किया गया, फिर उनमें से तीन के साथ 18 नाबालिग लड़कों ने गैंगरेप किया. इस दौरान दो लड़कियां आरोपियों के चंगुल से निकलकर भागने में कामयाब रहीं.
3 लड़कियों को अगवा कर 18 लड़कों ने किया गैंगरेप,
छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला केस में ED कोर्ट ने सोमवार को अनवर ढेबर की अर्जी को स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने शराब निर्माता कंपनियों समेत 8 लोगों को समन जारी किया है। इनमें मैन पावर सप्लायर सिद्धार्थ सिंघानिया, 3 शराब निर्माता कंपनी और शराब कारोबार से जुड़ी कंपनियों को कोर्ट ने तलब किया है।
शराब घोटाला केस…7 कंपनियों समेत 8 को कोर्ट से समन
आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार से दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह दिलाने के लिए सोमवार को विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में आप विधायकों ने प्रदर्शन किया और ‘2500 रुपए कब मिलेंगे’ के लिखे पोस्टर भी लहराए.
दिल्ली में CM ऑफिस के बाहर AAP का जोरदार प्रदर्शन,
छत्तीसगढ़ में 36 घंटे के अंदर सुसाइड के 3 अलग-अलग केस सामने आए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि तीनों शादी से जुड़े हुए हैं। एक जगह प्रेमी के साथ शादी से परिजन ने इनकार किया तो नाबालिग ने जहर पीकर अपनी जान दे दी।वहीं,बाकी 2 केस बालोद जिले के हैं। इनमें एक युवक ने शादी से 2 महीने पहले फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली
छत्तीसगढ़ में 3 सुसाइ़ड केस..तीनों शादी से जुड़े
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में 9 साल की पुष्पा पटेल की तालाब में डूबने से मौत हो गई।जानकारी मताबिक राम नगर में जगदेव पटेल के घर के पास मनरेगा के तहत बने नए तालाब पर 5 बच्चे पिकनिक मना रहे थे। खाना खाने के बाद पुष्पा बर्तन धोने तालाब किनारे गई। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। वो तालाब के गहरे पानी में चली गई।घटना पामगढ़ थाना इलाके के ग्राम पंचायत कुथुर की है।
तालाब में डूबने से 9 साल की बच्ची की मौत
कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव में एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला हुआ है। 60 वर्षीय राम सिंह कंवर अपना नया मकान बना रहे हैं। निर्माण सामग्री की रखवाली के लिए वे घर के बाहर सो रहे थे।रात में अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। सुबह उन्हें रेत के ढेर के पास बेहोश और खून से लथपथ हालत में पाया गया।
घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग पर जानलेवा हमला
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पति ने अपनी दूसरी पत्नी को अफेयर के शक में पीट-पीटकर मार डाला। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए 3 दोस्तों के साथ लाश को जला दिया। गांव के लोगों को हाथ-पैर और खोपड़ी समेत कई कंकाल मिले हैं। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।
दूसरी पत्नी को मारकर 3 दोस्तों संग जलाई लाश
छत्तीसगढ़ के जशपुर में डेढ़ करोड़ रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। शराब को ट्रक में सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया था।ट्रक से 790 पेटियां में कुल 22 हजार 536 बोतल बरामद की गई है। यह शराब पंजाब से झारखंड और बिहार भेजी जा रही थी।ये बड़ी कार्रवाई जशपुर पुलिस ने दुलदूला थाना इलाके के लोरो घाट के पास की है।पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
सीमेंट की बोरियों के नीचे डेढ़ करोड़ की शराब
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और मुंगेली जिले में सोमवार को ACB की टीम ने छापेमारी की है।रायगढ़ में नाप तौल विभाग में पदस्थ महिला निरीक्षक को 8 हजार कैश के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। पेट्रोल पंप संचालक से 18 हजार की डिमांड की थी। वहीं मुंगेली में ACB की टीम ने सब इंस्पेक्टर और उसके सहयोगी मेडिकल संचालक को 10 हजार कैश के साथ रंगेहाथों पकड़ा है।
ACB की रेड…महिला इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर अरेस्ट
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 2 युवकों ने घर में घुसकर एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी। उसके पति को खोजने आरोपी घर पहुंचे थे। हमले के बाद चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।