Monday, July 7, 2025
Homeशिक्षाChhattisgarh Assembly को मिला प्रोटेम स्पीकर, रामविचार नेताम को राज्यपाल ने दिलाई...

Chhattisgarh Assembly को मिला प्रोटेम स्पीकर, रामविचार नेताम को राज्यपाल ने दिलाई शपथ

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक राम विचार नेताम (Ramvichar Netam) ने 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly ) के प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) पद की शपथ ली. नेताम को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शपथ दिलाई. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और राज्य गीत के साथ हुई। राम विचार नेताम ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण की। बीजेपी सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण में शामिल होने के बाद सीएम और डिप्टी सीएम देर शाम दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार की तारीख की घोषणा होगी।

रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं मंत्री

नेताम 61 ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अजय तिर्की को 29,663 वोटों के अंतर से हराकर रामानुजगंज सीट से जीत हासिल की है. प्रोटेम स्पीकर बनने से पहले रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार में दो बार मंत्री बने हैं. नेताम रामानुजगंज विधानसभा से छठवीं बार विधायक चुने गए हैं. उन्होंने 1990, 1993, 1998, 2003, 2008 और 2023 में विधानसभा चुनाव जीते हैं. इसके अलावा साल 2016 में नेताम राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. बता दें कि रामविचार नेताम इस बार प्रदेश के सीएम पद की दौड़ में भी शामिल थे. रामविचार नेताम सरकारी नौकरी छोड़कर उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था और वो साल 1990 में पहली बार विधायक चुने गए थे.

19 दिसंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र

बता दें कि ‘प्रोटेम स्पीकर’ विधानसभा का अस्थायी अध्यक्ष होता है, जिसे नियमित स्पीकर (विधानसभा अध्यक्ष) की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही संचालित करने के लिए सीमित समय के लिए नियुक्त किया जाता है.

छत्तीसगढ़ में 19 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होगा. इसके पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम (Ramvichar Netam) को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) बनाया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments