Monday, October 27, 2025
Homeछत्तीसगढ़CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का सामूहिक उपवास,

CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का सामूहिक उपवास,

तिल्दा-नेवरा-दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कार्यकर्ता एक्टिव मोड में दिखाई दिए हैं. AAP लीडर्स के साथ कायकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ फ्रंट फुट पर उतर आए हैं और सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ आंदोलन खड़ा कर दिया गया है.इसी कड़ी में रविवार को बलौदा बाजार विधान सभा आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओ ने  सामूहिक उपवास के जरिए विरोध प्रदर्शन किया .पार्टी के कार्यकर्ता गार्डन चौक में पहुंचकर सामूहिक उपवास किया।

पार्टी के जिला सोशियल मीडिया प्रभारी कमल महान ने कहा कि दिल्ली के पुरे देश के लोग अरविंद केजरीवाल से प्यार करते हैं. वे उन्हें एक राष्ट्रीय नेता के रूप में सोचते हैं. सभी अरविंद केजरीवाल की जमानत चाहते हैं. बीजेपी की ईडी और सीबीआई आम आदमी पार्टी के नेताओं से शराब घोटाले का एक भी पैसा नहीं दिखा पाई है.

बावजूद केंद्रीय एजेंसियां आप नेताओं पर दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही कर रही हैं। जबकि कथित घोटाले के किंगपिन कहे जाने वाले शरद रेड्डी की कंपनी ने भाजपा को इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से 55 करोड़ रुपये का चंदा दिया है और वह अब ईडी की कार्यवाही से बाहर है और आप के नेता जेल में हैं। उपवास के दौरान केंद्र सरकार के विरोध में जबरदस्त नारे बाजी की गई और केजरीवाल की रिहाई की मांग की गई।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग,श्यामाचरण साहू, भुनेश्वर सिंह डहरिया, दिलीप फेकर, कामदेव बघेल, राहुल जांगड़े, चंदूलाल साहू, सुखचंद साहूआदि कार्यकर्ता शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments