तिल्दा नेवरा-संकुल केंद्र निनवा में बी.आर.सी.सी कार्यालय तिल्दा के आदेशानुसार तिल्दा विकासखंड के संकुलों में एक दिवसीय एस,एम,सी सदस्यों का उन्मुखीकरण कार्यक्रमसम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर समन्वयक नरोत्तम ध्रुव द्वारा वंदना गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परिचय के साथ हुआ।मास्टर ट्रेनर मोहन खरे ने एस एम सी के महत्व पर सविस्तार चर्चा करते हुए जिज्ञासु जनो के सवालों का भी जवाब दिया । समूह चर्चा के दौरान प्रधान पाठक शिवरतन लाल धीरही ने अनेक उदाहरणों से सक्रिय सदस्यो की चयन पर अपने विचार व्यक्त किये ।
संकुल समन्वयक नरोत्तम ध्रुव ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह का श्रीचित्र सभी शालाओं को प्रदान किया।इस अवसर पर दो प्राथमिक दो उच्च प्राथमिक एवं एक हाई स्कूल के सदस्य और शिक्षकगण उपस्थित हुए।ग्राम के प्रथम नागरिक श्रीमती बिंदिया वर्मा ने उपस्थित होकर एसएमसी के बारे में जानकारी प्राप्त की।इस मौके पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को पेन डायरी, निर्देशिका पुस्तक प्रदान किया गया।कार्यक्रम में
राधिका साहू , नीरा मांझी, सांगिता वर्मा.धनेश्वरी कुर्रे,उत्तरा साहू,पासकल किसपोट्टा,जे के वर्मा,हेमंत वर्मा,कमलनारायण धीवर,निर्मल साहू ,बलराम यदु आदि शिक्षक,पालक सदस्य शामिल हुए।