रायपुर-तिल्दा नेवरा .सावन मास की अमावस्या को मनाए जाने वाला छत्तीसगढ़ का पारंपरिक लोक पर्व हरेली तिहार आज पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है .इसे छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार माना जाता है जो सीधे तौर पर कृषि पर्यावरण और ग्रामीण जीवन से जुड़ा हुआ है. हरियाली से भरे सावन में किसान खेती की शुरुआत से पहले अपने कृषि औजारों और बैलों की पूजा कर समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हैं।
राजधानी रायपुर सीएम हाउस मे भी हरेली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया , इस मौके पर सीएम हाउस में मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से सरकार कई मंत्री सांसद विधायक भी पहुंचे थे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा मुख्यमंत्री साय और अन्य मंत्रियों ने सीएम के साथ पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुछहाली व् हरियाली की कामना की । इस मौके पर CM और मंत्री विधायक गेड़ी पर भी चढ़े। हरेली को लेकर सीएम हाउस में कॉफी उत्साह देखा गया ।इसके पहले विष्णु देव साय ने हरेली त्यौहार की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने रायपुर स्थित निवास पर हरेली पर्व का आयोजन किया, उन्होंने खेत खलिहान और पारंपरिक कृषि औजारों की पूजा की और गौ माता की सेवा की. भूपेश बघेल हर साल की तरह इस बार भी पुरानी पारंपरिक पोशाक में दिखाई दिए .उन्होंने अपने समर्थकों के साथ तिहाड़ मनाया और गिरी भी चढ़े.
डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री टैंक राम वर्मा के आवास पर भी हरेली पर्व की रौनक देखने को मिली।
।तिल्दा नेवरा में सावन माह की कृष्ण पक्ष अमावस्या पर आज गुरुवार को शहर सहित पुरे इलाके में हरेली तिहार पारंपरिक उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । इस बार हरियाली अमावस्या पर गुरु पुष्य योग और सिद्ध योग का दुर्लभ संयोग बना जिससे स्थाई उन्नति और समृद्धि के लिए बेहद शुभ माना जाता है घर-घर में पारंपरिक पकवान गुरहा (गुड़) चिला और सोहारी की खुशबू फैली रही।

सुबह से ही मोहल्ले में बच्चों और युवाओं की टोलियां गेड़ी चढ़कर निकली ।कृषि औजारों की पूजा कर अन्नदाता की समृद्धि की कामना की गई। शहर के विभिन्न शिवालयों में दिनभर विशेष पूजन अनुष्ठान हुए पितरों की शांति के लिए तर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर लोग काले तिल सफेद फूल और कुशा से तर्पण करते दिखे.
तिल्दा बस्ती, नेवरा बस्ती तुलसी नेवरा, बहेसर .सिनोधा,बिलाडी सहित सभी गांव में किसानों ने सुबह कृषि औजारों की पूजा की, कई जगहों पर गेड़ी दौड़ और नारियल फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई। कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने हरियाली अमावस्या पर तुलसी, नीम, बरगद और आम के पौधे रोपे..नेवरा सुभाष चौक पर नारियल फेक प्रतियोगिता हुई जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
तिल्दा बस्ती सहित आसपास गावो में महिलाओं के द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया .खेल प्रतियोगिता में मटका फोड़ खो-खो कुर्सी दौड़, फुगड़ी आदि खेल आयोजित किए गए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया।हरेली त्यौहार को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। ब्यूरो रिपोर्ट विजन टाइम्स रायपुर तिल्दा

