Sunday, July 13, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में डबल नंबर प्लेट कंटेनर में गौ-तस्करी:कुम्हारी नाका के पास गौ-रक्षकों...

रायपुर में डबल नंबर प्लेट कंटेनर में गौ-तस्करी:कुम्हारी नाका के पास गौ-रक्षकों ने पकडा, 13 गायों की मौत,

भूपेश बघेल ने कहा-सत्ता में बैठे गौ-हत्यारे जवाब दे,

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़े गौ-तस्करी का मामला सामने आया है। एक डबल नंबर प्लेट वाली कंटेनर में करीब 100 गायों की तस्करी की जा रही थी। देर रात कंटेनर का पीछा कर कुम्हारी नाका के पास गौ-रक्षकों ने पकड़ लिया। इसके बाद जमकर बवाल मचा। इस मामलें में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया अकाउंट में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भूपेश बघेल ने पोस्ट में गौठान में मृत पड़ी गायों की फोटो शेयर कर लिखा कि “बहुत दुख हो रहा है दृश्य देखकर, ग्रामीणों ने 100 गायों को एक ट्रक से पकड़ा है। पता चला है कि उसमें 13 गायों की मौत हो चुकी है। आगे उन्होंने लिखा कि भाजपा की सरकार आते ही तस्करी और गौ-माता पर अत्याचार का सिलसिला शुरू हो गया है। इन तस्करों के गिरोह और शासन में बैठे गौ-हत्यारों को सामने आकर जवाब देना होगा।”

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की देर रात साढ़े 12 बजे के करीब गौ रक्षा से जुड़े सदस्यों को सूचना मिली कि एक कंटेनर कुम्हारी के पास से गुजर रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में गायों की तस्करी हो रही है। गौ-रक्षकों ने कंटेनर का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया। जब कंटेनर को खोला गया तो उसमें ठूस-ठूस कर 100 के करीब गायें भरी हुई थी। गाड़ी में ड्राइवर मौजूद नही था।

पुलिस ने गायों को गौठान पहुंचाया

इसके बाद गौ-रक्षकों ने आमानाका पुलिस को इसकी सूचना दी। थाने से टीम को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस ने फौरन कंटेनर को जब्त कर लिया। देर रात में पुलिस ने गायों को जरवाय स्थित गौठानों में पहुंचाया। मिली जानकारी के मुताबिक, कंटेनर में 13 गायों की मौत हो चुकी थी। कुछ गायों को चोंटे थी।

कंटेनर में 2-3 नंबर प्लेट मौजूद

बताया जा रहा है कि पुलिस जिस कंटेनर को थाने में सीज किया है। उसमें केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के अलग-अलग नंबर प्लेट मिले है। इसमें फ्लिप वाला नंबर प्लेट भी लगा हुआ है, जिसके दोनों तरफ अलग-अलग राज्यों का नंबर है। आमानाका पुलिस अब गाड़ी मालिक की तलाश में जुट गई है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ FIR भी दर्ज किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments