तिल्दा नेवरा-समीपस्थ ग्राम सरोरा में ग्रामीण साहू समाज सरोरा परिक्षेत्र साहू संघ लखना एवम् तहसील साहू तिल्दा के सहयोग से प्रभवे युवा संगठन के द्वाराआयोजित सामाजिक क्रिकेट का महाकुंभ द्वितीय वर्ष का सोमवार से प्रारंभ हुआ..
जनपद सदस्य रेख राम देवांगन के मुख्य आतिथ्य, तहसील साहू के युवा अध्यक्ष योगेंद्र साहू कि अध्यक्षता में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ मां कर्मा माता की पूजा अर्चना कर विधिवत उद्घाटन किया गया।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए रेख राम देवांगन कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।
पहला मैच सरोरा और बेमता के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर सरोरा टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। इस मैच में बेमता की टीम ने मेजबानी टीम को हराकर शानदार जीत की।इस मौके पर ग्रामीण साहू समाज के संरक्षक शोभाराम साहू. अध्यक्ष झड़ी राम साहू .सचिव हरीश साहू. लखना परिक्षेत्र के अध्यक्ष मुकेश कुमार साहू तरुण साहू,रामेश्वर साहू, महेंद्र साहू, दुर्गेश साहू, रूपनारायण साहू, युगल किशोर साहू, लोकेश साहू, शरद ठाकुर, लेखराज शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन सम्मिलित हुए।इसके पहले आयोजको ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनकर स्वागत किया,

