बलरामपुर जिले के ग्राम कुंदी कला निवासी सीआरपीएफ के जवान ने अपनी पत्नी और सास-ससुर सहित ससुराल वालों के खिलाफ पैसे और प्रताड़ना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। जम्मू-कश्मीर के लाल चौक में तैनात सीआरपीएफ 132 बटालियन के राजाराम प्रजापति ने अपने ससुराल वालों पर पैसे को लेकर दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है।
राजाराम प्रजापति ने बताया कि ससुराल वाले उनके घर लौटने पर लगातार उनसे पैसे की मांग करते हैं और उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। प्रताड़ना से तंग आकर जवान ने अपनी जान देने की कोशिश की और जहर का सेवन कर लिया। गंभीर स्थिति में उन्हें अम्बिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
राजाराम प्रजापति ने 2021 में सीआरपीएफ में भर्ती लिया था और वर्तमान में 132 बटालियन में तैनात हैं। उनका ससुराल बलरामपुर जिले के ग्राम अधौरा में है। वीडियो में उन्होंने विस्तार से बताया कि किस तरह ससुराल वाले उनसे पैसे की मांग कर प्रताड़ना करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। इस मामले में अम्बिकापुर पुलिस मणिपुर थाना क्षेत्र में जांच कर रही है।

