ऐसे तो प्रेम प्रसंग के किस्से आए दिन सुनने को मिलते है लेकिन अलीगढ़ से एक ऐसा अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां सास अपने होने वाले दामाद के इश्क में पागल हुई और दामाद के साथ भाग गई ।अब यह घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है
UP के अलीगढ़ के अपने होने वाले दामाद के साथ भागने वाली सास की लव स्टोरी इन दिनों चर्चा में है. पुलिस अभी यह पता नहीं लगा पाई कि दोनों भागकर कहा गए, हालांकिउनकी लास्ट लोकेशन उत्तराखंड के रूद्रपुर के पास मिली थी. इस बीच भागने वाली महिला के पति जितेंद्र ने कई अन्य बातें बताई जिसे सुनकर पुलिस भी चौंक गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि एक मार्च को पत्नी ने कहा कि वह अपने होने वाले दामाद राहुल के घर जा रही हैं क्योंकि वहबीमार है.जितेंद्र को लगा कि पत्नी सिर्फ हालचाल लेने जा रही हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली.वह पांच दिन तक राहुल के घर पर अकेले ही रही.
पांच दिन बाद महिला गांव तो लौटी लेकिन राहुल के साथ.राहुल ने गांव के ही प्राइमरी स्कूल के पास महिला को उतारा और फिर चला गया.किसी को भी उस वक्त शक नहीं हुआ, लेकिन अगले ही दिन दोनों ने भागकर सबको हैरान कर दिया।महिला के पति द्वारा थाने में दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में आई.डिप्टी एसपी महेश कुमार ने बताया कि राहुल, जो कि उत्तराखंड के रुद्रपुर में काम करता था, वहीं दोनों की आखिरी लोकेशन मिली है.पुलिस को शक है कि दोनों बस से उत्तराखंड गए हैं.उनके मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स और आईएमईआई ट्रैकिंग से जल्द उनकी सही लोकेशन मिल सकती है।
इस बीच महिला के पति जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि जब उसने होने वाले दामाद को फोन किया तो पहले उसने इधर-उधर की बातें की. बोला, तुम्हारी पत्नी मेरे साथ नहीं है. कई बार फोन करने पर हड़काने लगा. जितेंद्र ने बताया कि बाद में उसने स्वीकारा हां, वो मेरे साथ है. तुम उसके साथ 20 साल रह लिए, अब उसे भूल जाओ.
इससे पहले मीडिया से बात करते हुए जितेंद्र कुमार ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे साली के पास शादी का कार्ड देने के लिए भेजी थी. बेटी की शादी 16 को तय थी. ऐसे में कार्ड वहां पहुंचाना जरूरी था. जब मैं साली के यहां कार्ड देकर घर आया तो पत्नी नहीं मिली. कुछ समय के लिए लगा कि वह किसी रिश्तेदार केयहां गई है. लेकिन जब रिश्तेदारों के यहां पता लगाने पर भी उसके बारे में कुछ नहीं जानकारी हाथ लगी तो शक गहरा गया.
जितेंद्र बातते हैं कि इसके बाद मैंने .फोन की कॉल डिटेल्स खंगाली. जिसके बाद पता चला कि वह होने वाले दामाद से घंटों बात करती थी.. वहीं महिला की बेटी ने कहा कि मां हमारे से घर से सब कुछ लेकर चली गई है. हम चाहते हैं कि हमारा सामान हमें वापस मिल जाए. बाकी वो मरे या जिएं, हमें कोई मतलब नहीं है.