तिल्दा नेवरा दीपावली की रात तिल्दा नेवरा में हुई दो अलग-अलग जगहों पर दो हत्याओं के मामले सामने आए हैं। एक ओर जहां एक युवक की हत्या तुलसी नेवरा में हुई है , वही दूसरा मामला नेवरा का है ,इसके अलावा आधा दर्जन से भी अधिक जगहों पर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है .
नेवरा थाना क्षेत्र के नेवरा तुलसी में शुक्रवार की रात गोलू नामक एक युवक की हत्या कर लाश को तलाब के पास फेक दिया। जब इस बात की जानकारी मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को हुई तो दीपावली त्यौहार की खुशिया मातम में बदल गई. ऐसा माना जा रहा है कि जिस युवक की हत्या हुई है उसमें किसी करीबी का हाथ है .10 दिन पहले नेवरा की रहने वाली एक लड़की के साथ लव मैरिज कर उसे घर ले आया था.. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसी तरह सरोरा में ढाबा तालाब के पास एक युवक मनीष यादव पिता दिलीप यादव उम्र 27 वर्ष की किसी ने हत्या के दी। परिजनों के अनुसार मृतक मनीष रात 8 बजे घर से निकला था और रात लगभग 10 बजे परिजनों को पता चलने पर उसे तिल्दा मिशन अस्पताल लाया गया mजहां उसकी मौत हो गई. एक ही रात कुछ समय के अंतराल में दो अलग-अलग जगहो पर हुए कत्ल के बाद पुलिस सख्ते में आ गई है.वही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. उधर पुलिस के बड़े अधिकारियों जानकारी हुई तो वे भी दौड़े दौड़े मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने नेवरा पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं. तुलसी नेवरा में जिस युवक की हत्या हुई है उसने 10 दिन पहले नेवर की एक लड़की के साथ लव मैरिज किया था. इसके अलावा आधा दर्जन से भी अधिक मारपीट के मामले सामने आए हैं. मारपीट के मामलों में कुछ लोगों को गंभीर चोटे भी आई है.