तिल्दा पत्रिका न्यूज़ फोटो.तिल्दा पुलिस ने पास के गांव के एक युवक को अवैध रूप से रखे देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार युवक शंकर उम्र 24 साल वार्ड क्र0 01 सांकरा स्व पिता धरम दास धृतलहरे का बेटा है। इसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है।गिरप्तारी के बाद युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, इसके पहले भी आरोपी युवक एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल जा चुका है,
छत्तीसगढ़ में खासकर रायपुर राजधानी के जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के सभी थानेदारों की बैठक लेकर निर्देश दिया था कि अपराधों को रोकने के लिए पुलिस गुंडे बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करें, इसी बीच तिल्दा पुलिस जानकारी मिली कि समीपस्थ ग्राम सकरा निवासी शंकर कुमार धृत लहरे नामक युवक ने अवैध रूप से देसी कट्टा रखा है, टी.आई के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर उनके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया और जप्त कर युवक को हिरासत में ले लिया, पूछने पर आरोपी युवक ने बताया कि कट्टा उनके पिताजी के द्वारा खरीद कर लाया गया था, उल्लेखनीय है कि उनके पिता की मौत 2021 में हो चुकी है उसके बाद से शंकर धृत लहरें अवैध रूप से देसी कट्टा को रखे हुआ था,