Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़देश के साथ छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

देश के साथ छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद भी सौम्या चौरसिया,रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। कोल केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली तो EOW ने DMF घोटाले में गिरफ्तारी कर ली है।तीनों को EOW ने रायपुर कोर्ट में पेश कर 6 दिन की रिमांड मांगीगई । सुनवाई के बाद कोर्ट ने 3 दिनों की रिमांड पर सौंप दिया है।

EOW की रिमांड पर रानू साहू, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी

छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने अपने दूसरे बजट में ‘GYAN’ को ‘GATI’ दी है।ओपी ने कहा कि हमारे पास साल 2000 में सिर्फ 21 हजार करोड़ की GDP थी, जो अब 5 लाख करोड़ के पार जा चुकी है। वित्त मंत्री 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ रुपए के बजट के 100 पन्ने हाथ से लिखकर लाए थे, जिसे उन्होंने करीब 1 घंटे 44 मिनट में पढ़ा।

बजट में ‘GYAN’ को ‘GATI’…शिक्षा-विभाग को सबसे ज्यादा पैसा

छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र में सोमवार को मांदागिरी जंगल में रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस दौरान डीआरजी की टीम ने नक्सलियों का कैंप ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने आशंका जताई है कि मुठभेड़ में दो से तीन नक्सली गोली लगने से घायल हुए हैं।

धमतरी में मुठभेड़, 2-3 नक्सलियों के घायल की संभावना

छत्तीसगढ़ में इस बार 5वीं और 8 वीं के एग्जाम सेंट्रलाइज नहीं होंगे। प्राइवेट स्कूल के छात्रों को केंद्रीकृत परीक्षाओं से बाहर रखा गया गया है। हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन और बाकी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया है। अब राज्य सरकार प्राइवेट स्कूलों में इन क्लासेस की परीक्षाएं नहीं लेगी।

प्राइवेट स्कूलों में 5वीं-8वीं की परीक्षाएं सरकार नहीं लेगी

रायपुर में  ED ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया । एक तरफ जहां गैदू से ED कांग्रेस भवन निर्माण को लेकर पूछताछ कर रही थी । वहीं, दूसरी तरफ इस कार्रवाई के विरोध में ED दफ्तर के बाहर राजीव गांधी चौक पर कांग्रेस का प्रदर्शन चल रहा था । कुछ देर बाद तमाम प्रदर्शनकारी दफ्तर का घेराव करने निकलेंगे।

ED दफ्तर में गैदू से पूछताछ, बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

रायपुर नगर निगम में नवनिर्वाचित मेयर मीनल चौबे ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। मेयर जब निगम कार्यालय पंहुचीं, उस दौरान ढोल-नगाड़ों, पटाखों के साथ मेयर का स्वागत किया गया

रायपुर मेयर के पदभार में जयश्री राम के नारे गूंजे

राजधानी के विधानसभा रोड पर एक स्कूल बस पलट गई। हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है।  कृष्णा पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। इसी दौरान बस ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और बस पेड़ से टकराकर पलट गई।

रायपुर में विधानसभा रोड पर स्कूल बस पलटी

तिल्दा नेवरा पूज्य सिंधी पंचायत हाल में छत्तीसगढ़ के धमतरी और बिलासपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर जगदीश रामू रोहरा और पूजा विधानी, बोदरी नगर पालिका अध्यक्ष विजय नीलम के साथ तिल्दा नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, पार्षद राजेश कोटवानी, किरण बाला छाबड़िया ,ज्योति नागवानी, बबन लालवानी, श्रीमती पलक सुखवानी का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया, कार्यक्रम का आयोजन सिंधीयुवा विग के द्वारा किया गया था,

सिंधी मेयर, पालिका अध्यक्ष पार्षदों का सम्मान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments