Sunday, August 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़देशहित में कुछ कठोर और आवश्यक निर्णय सरकार को लेने होंगे-सुधांशु महाराज

देशहित में कुछ कठोर और आवश्यक निर्णय सरकार को लेने होंगे-सुधांशु महाराज

सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सभापति प्रमोद दुबे ,पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा ने लिया आशीर्वाद

* सत्संग का लाभ लेने पूरे प्रदेश से पहुंते थे साधक परिवार

रायपुर। विश्व जागृति मिशन के संस्थापक और पूरी दुनिया में सनातन धर्म का अलख जगाने वाले सद्गुरु  सुधांशु महाराज ने शनिवार को रायपुर के साइंस कॉलेज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में वृहद संख्या में उपस्थित लोगों को आशीर्वचन प्रदान किया। अपने संबोधन में उन्होंने जीवन में निर्णय लेने को किसी भी व्यक्ति का सबसे प्रमुख और अति महत्वपूर्ण कार्य बतलाया। साथ ही कई कथाओं के माध्यम से उन्होंने जीवन के प्रति उदार बनने, सनातनी होने पर गर्व करने की प्रेरणा दी।
आशीर्वचन कार्यक्रम के बाद सुधांशु महाराज ने मीडिया से बातचीत की। उन्होने देश में नए कानूनों की उठती मांग के प्रश्न के जवाब में कहा कि देश में देश हित में कुछ कठोर और आवश्यक निर्णय सरकार को लेने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम दो हमारे दो का पालन केवल हिंदू ही क्यों करें? लोगों को अपने मजहब से ऊपर उठकर देश के बारे में सोचना होगा।  धर्मांतरण के विषय में कहा कि धर्मांतरण के पीछे बहुत सारे कारण हैं, हिंदुओं का भी बड़े स्तर पर धर्मांतरण हुआ है।
उन्होंने अपील की कि हिंदुओं को जागरूक करने की आवश्यकता है, हिंदुओं के एक होने की ज़रूरत है। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रांतरण के लिये धर्मांतरण का प्रयोग हो रहा है। एक बार सर्जऱी करने की आवश्यकता है, भले ही कुछ लोग नाराज़ हों, पर एक बार सर्जऱी होनी चाहिए। देश में नये कानूनों की माँग पर सुधांशु महाराज ने कहा कि देशहित के लिए सख्त निर्णय लेना ही होगा। उन्होंने कहा कि सदा के लिए एक बार सर्जऱी करने की आवश्यकता है, भले ही कुछ लोग नाराज़ हों, पर एक बार सर्जऱी होनी चाहिए। उन्होंने मानवता बचाने कठोर आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया। छत्तीसगढ़ के बारे में सुधांशु महाराज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग बहुत सीधे सादे हैं। यहां के लोग हमेशा खुश रहते हैं।लेकिन जब किसी पर नाराज हो जाते हैं,तो हमेशा के लिए नाराज हो जाते हैं।इस दौरान उन्होंने कहा कि वह वे राज्य गठन से लगातार  छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं,लेकिन अब छत्तीसगढ़ में पहले की अपेक्षा वृहद स्तर पर विकास नजर आता है।
वही विश्व जागृति मिशन द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments