Tuesday, July 8, 2025
Homeदेश विदेशदेवरिया: पतियों से परेशान दो महिलाओं ने की एक-दुसरे से की शादी...

देवरिया: पतियों से परेशान दो महिलाओं ने की एक-दुसरे से की शादी .

देवरिया,देवरिया के रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर में एक अजीब शादी का मामला सामने आया है .यहाँदो महिलाओ ने सात फेरे लेकर एक दूसरे से ही शादी कर ली. महिलाओं का कहना है कि दोनों अपने-अपने पतियों के व्यवहार से काफी परेशान थी ….और दोनों ने आपस में एक दूसरे से प्यार करते हुए मांग में सिंदूर भर के एक दूसरे को गले में माला पहनाकर अपने को एक दूसरे का जीवन साथी मानकर आगे का जीवन निर्वाह करने करने का फैसला किया है. शादी के बाद दोनों गोरखपुर में एक किराए के मकान में रहेंगी.

उत्तर प्रदेश के देवरिया में गुरुवार को दो शादीशुदा महिलाओं ने मंदिर जाकर आपस में शादी कर ली. महिलाओं का कहना है कि उनके पति प्रताड़ित करते थे. इसी बीच. दोनों की इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से दोस्ती हो गई. छह साल तक एक-दूसरे के संपर्क में रहीं, इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. अब मंदिर में एक-दूसरे की.मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली है.  जब यह जोड़ा शादी कर वापस लौट रहा था तो कुछ लोगों की नज़रऔर जब कैमरे के सामने आयी तो अपनी पीड़ा और प्रेम कहानी बता डाली की वे जनम जन्म साथ रहेंगे अब उन्हें कोई अलग नही कर सकता.

यह कहानी गोरखपुर जिले के बांसगांव क्षेत्र की है. दोनों महिलाएं इसी क्षेत्र की रहने वाली हैं. महिलाओं का आरोप है कि उनके पति प्रताड़ित करते थे. एक महिला का कहना है कि उसका पति शराब के नशे में उसके साथ रोज मारपीट करता था. उसके चार बच्चे भी हैं. रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर मायके आकर रहने लगी थी. वहीं दूसरी महिला ने कहा कि उसका पति भी शराब पीता था और उस पर बेवजह शक करता था, जिसके चलते उसने पति को छोड़ दिया.

इसी दौरान दोनों महिलाएं इंस्टाग्राम पर जुड़ गईं और दोनों में दोस्ती हो गई. दोनों ने एक-दूसरे से अपनी-अपनी पीड़ा साझा की. धीरे-धीरे दोनों महिलाओं कीदोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों छिप-छिपाकर एक-दूसरे से मिलती रहीं. यह सिलसिला करीब छह साल तक चला. इसके बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं.

गुरुवार को दोनों महिलाएं गोरखपुर से देवरिया के रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर पहुंच गईं. यहां मंदिर में दोनों महिलाओं ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई.और एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर शादी के बंधन में बंध गईं. दोनों का कहना है कि वे अब साथ रहेंगी. उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता. उनके पास फिलहाल कोईमकान तो नहीं है, लेकिन वे किराए पर मकान लेकर एक नई जिंदगी शुरू करेंगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments