कोरिया- जिले के बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम खंदौरा में धान काटने गए ग्रामीणों पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। भालू को देखकर अन्य ग्रामीण भाग निकले, एक महिला को भालू ने नोचकर मार डाला। भालू ने घटनास्थल से कुछ दूर खड़े ग्रामीणों की बाइक और ट्रैक्टर की सीट और टायरों को भी नोचकर नुकसान पहुंचाया। आक्रामक भालू से लोग सहमे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को ग्राम खंदौरा के 12-13 ग्रामीण धान काटने के लिए जंगल किनारे खेत में गए थे। दोपहर तक धान काटने के बाद वे खाना-खाने और सुस्ताने के लिए एक पेड़ के नीचे बैठे थे। उसी समय जंगल से निकले एक भालू आक्रामक होकर ग्रामीणों की ओर पहुंचा।
भालू को देखकर मौके पर मौजूद लोग भागने लगे। इस दौरान फुलबसिया (55) तेजी से नहीं भाग सकी और भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू ने फुलबसिया के पेट को फाड़ दिया और चेहरे, सिर और पैरों को नोच डाला। फुलबसिया की मौके पर मौत हो गई।
आक्रामक भालू ने खेत से करीब 300 मीटर दूर खड़े बाइक और ट्रैक्टर के पास पहुंचकर एक बाइक की सीट, टायर को नोच दिया और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रैक्टर के चक्कों को भी भालू ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
काफी देर तक भालू महिला के शव के पास ही डटा रहा। बाद में करीब 10 की संख्या में एकजुट होकर ग्रामीण युवक पहुंचे और भालू को भगाया। घटना की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि फुलबसिया के पति सीताराम की पहले मौत हो चुकी है।
ग्रामीणों को किया गया सतर्क
SDO फरेस्ट अखिलेश मिश्रा ने बताया कि भालू आक्रामक है। आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया गया है कि वे खेत और जंगल की ओर न जाए और सतर्क रहें। खंदौरा क्षेत्र में कुछ और भालू भी देखे गए हैं।
वन परिक्षेत्र खड़गवां के झांपीमहुवा में सियार ने सेमकुंवर (30) को सुबह 5.30 बजे काटकर घायल कर दिया। सेमकुंवर घर के पास लगे हैंडपंप में पानी भर रही थी। सियार के अचानक हुए हमले से वह चौंक गई। सियार ने उसके दाएं हाथ की कलाई को काट लिया है। उसे उपचार के लिए खड़गवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।