धमतरी: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बड़ी सौगात धमतरी की जनता को देंगे. एकलव्य खेल परिसर में आयोजित होने वाले समारोह में सीएम मुख्य अतिथि होंगे. सीएम 84 करोड़ 43 लाख की राशि से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. शहर के एकलव्य खेल परिसर में दोपहर 12 बजे लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर सीएम स्वामित्व कार्ड का भी वितरण करेंगे.
जिले को जो सौगात कल मिलने वाली है उसमें कृषि उपज मंडी समिति नगरी में 64 लाख 65 हजार से 5 विकास कार्य किए जाएंगे. कृषि उपज मंडी समिति कुरूद में 18 लाख 47 हजार की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे. छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड संभाग रायपुर के 46 लाख 77 हजार के एक कार्य पूरे कराए जाएंगे. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 40 लाख 30 हजार एक कार्य और नगर पंचायत आमदी में 24 लाख 11 हजार के 2 कार्यों का लोकार्पण कल सीएम करेंगे.
नगर पंचायत कुरूद में एक करोड़ 10 लाख 80 हजार के 7 कार्य कराए जाएंगे. जल संसाधन विभाग बांध संभाग क्रमांक 2 में 8 करोड़ 35 लाख 70 हजार के दो कार्य किए जाएंगे. लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण उप संभाग धमतरी में 46 करोड़ 97 लाख 67 हजार से विकास कार्य किया जाएगा.