तिल्दा-नेवरा,धरसींवा में पुलिस ने कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सत्यम वर्मा उर्फ नाती निवासी ग्राम चरौदा धरसींवा का होना बताया। सत्यम वर्मा उर्फ नाती के पास से एक अवैध कट्टा जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक, धरसींवा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चरौदा स्थित शमशान घाट के पास एक व्यक्ति अपने पास कट्टा रखा है। थाना धरसींवा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पुलिस द्वारा सत्यम वर्मा उर्फ नाती की तलाशी लेने पर उसके पास कट्टा रखा होना पाया।
बता दें कि धरसींवा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने रायपुर पुलिस के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों सहित एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम को अवैध रूप से पिस्टल और कट्टा रखकर घूमने वालों और इसकी अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।