Monday, July 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़धूमधाम से मनाया गया होलिका दहन उत्सव, देखें

धूमधाम से मनाया गया होलिका दहन उत्सव, देखें

तिल्दा नेवरा में बृहस्पतिवार को परंपरागत विधि-विधान से होलिका दहन किया गया. इससे पहले सुबह से ही महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर होलिका माता को हल्दी, चावल, गेंहू की बालियां और नारियल अर्पित किया. श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से होलिका की परिक्रमा कर परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की.

होलिका दहन के बाद लोगों ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी. अब शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. हालांकि, आज रात से ही विभिन्न इलाकों में होली का रंग चढ़ने लगा है, जहां लोग गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. तिल्दा नेवरा के केसरवानी मोहल्ला राधा कृष्ण मंदिर, सिंधी कैंप, शिक्षक कॉलोनी, केवट पारा, तिल्दा बस्ती नेवरा बस्ती, सासाहोली, मुंहभहठा पारा, हाई स्कूल के पीछे, गोवर्धन नगर, सहित लगभग 50 स्थानो पर होलिका दहन हुआ. कई जगहों पर बड़े आयोजन भी हुए, जहां भजन-कीर्तन के साथ होलिका दहन किया गया.

वहीं, होली के चलते बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गई. रंग, गुलाल, पिचकारी और तरह-तरह की मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ लगी रही. बता दें कि होली का त्योहार भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है. इस बार भी लोग पूरे जोश और उमंग के साथ इस पर्व को मना रहे हैं.

होलिका दहन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: होलिका दहन पर पुलिस  सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस भी सतर्क रही. बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी को देखते हुए पुलिस लगातार गश्त करती रही, ताकि चेन स्नेचिंग या अन्य आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके. अधिकारियों ने प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात किए और संवेदनशील इ लाकों में कर रहे थे अतिरिक्त निगरानी रखी.टीआई सत्येंद्र श्याम स्वयं पेट्रोलिंग करते निगरानी नजर रखे हुए थे , लोगों ने उत्साह के साथ त्योहार का आनंद लिया डीएसपी वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि होलिका दहन और रंग के दिन माहौल बिगाड़ने वालों को कतई बक्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments