Monday, July 7, 2025
Homeखेलदिल्ली ने चेन्नई को 20 रन से हराया, धोनी ने खेली तूफानी...

दिल्ली ने चेन्नई को 20 रन से हराया, धोनी ने खेली तूफानी पारी, लेकिन सीएसके को नहीं दिला पाए जीत

विशाखापट्टनम के डा.वाई.एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की है

 विशाखापट्टनम के डा.वाई.एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ यह दिल्ली कैपिटल्स की पहली हार है. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए और चेन्नई को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 171 रन ही बना पाई. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 16 गेंदों में 37 रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए. दिल्ली के लिए इस मैच में मुकेश कुमार ने तीन तो खलील अहमद ने दो विकेट हासिल किए.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 191 रन बनाए हैं और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है. दिल्ली के लिए मैच में ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर ने अर्द्धशतक लगाया है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मथीशा पथिराना ने मिशेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स और ऋषफ पंत के रूप में तीन विकेट हासिल किए. दिल्ली को सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ द्वापा तेज शुरुआत दिलाई थी, लेकिन उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार वापसी की है. दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर 52 रन बनाकर आउट हुए तो पृथ्वी शॉ ने 43 रनों की पारी खेली.

ऐसी हो दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद

आखिरी गेंद….ठक्का….विंटेज धोनी…भले ही दिल्ली कैपिटल्स ने आज जीत के साथ खाता खोला हो…लेकिन दिन का अंत धोनी ने स्टाइल से किया है…धोनी ने 16 गेंदों में 37 रन बनाए हैं…धोनी ने 231.25 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए…दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हराया…चेन्नई की पहली हार..

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments