Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़डुप्लीकेट होलोग्राम सप्लाई करने वाली कंपनी का स्टेट-हेड गिरफ्तार:नवा रायपुर के GST...

डुप्लीकेट होलोग्राम सप्लाई करने वाली कंपनी का स्टेट-हेड गिरफ्तार:नवा रायपुर के GST भवन में होती थी प्रिटिंग,

रायपुर-छत्तीसगढ़ EOW ने डुप्लीकेट होलोग्राम सप्लाई करने वाले प्रिज्म होलोग्राफी कंपनी के स्टेट हेड दिलीप पांडे को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि नवा रायपुर के जीएसटी भवन ऑफिस के भूतल-कक्ष में होलोग्राम प्रिंटिंग होते थे।

वहीं EOW की टीम ने सेटअप से जुड़े हुए इंडस्ट्रियल कम्प्यूटर के हार्ड ड्राइव को जब्त किया है। जिसके माध्यम से डुप्लीकेट होलोग्राम के सीरियल नंबरों की छपाई की गई थी। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी बरामद किया गया है।

शराब घोटाले के एविडेंस मिले

EOW ने बताया कि डुप्लीकेट होलोग्राम के परिवहन संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज की जांच की जा रही है। इसके साथ शराब घोटाले में डुप्लीकेट होलोग्राम से संबंधित महत्वपूर्ण एविडेंस भी हाथ लगे हैं। डुप्लीकेट होलोग्राम सप्लाई करने वाली कंपनी प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड नोएडा स्थित कंपनी के मुख्यालय से डुप्लीकेट होलोग्राम छपवा कर रायपुर तक भेजती थी।

जिसके परिवहन के लिए उपयोग में आने वाले दस्तावेज आरोपी दिलीप पांडे से बरामद किए गए हैं। इन दस्तावेजों से डुप्लीकेट होलोग्राम की संख्या और अन्य चीजें विवरण होती थी। इन दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

2019 से 2022 तक फर्जी होलोग्राम डिस्टलरियों तक पहुंचाए

आरोपी से पूछताछ के दौरान इस बात की भी पुष्टि हुई है कि सिंडिकेट के मुख्य आरोपीगण रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के विशेष सचिव रहे अरूणपति त्रिपाठी के सिंडिकेट में प्रिज्म होलोग्राफी के मालिक विधु गुप्ता ने 2019 से 2022 के बीच फर्जी होलोग्राम छत्तीसगढ़ के डिस्टलरियों को उपलब्ध कराए गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments