Tuesday, November 12, 2024
Homeशिक्षागरबा महोत्सव: दुर्गा बाडा मे तीसरा दिन, पारंपरिक लहंगा- चोली और केड़िया...

गरबा महोत्सव: दुर्गा बाडा मे तीसरा दिन, पारंपरिक लहंगा- चोली और केड़िया में सजे तिल्दा नेवरा वाले, 22 किलो की ट्रेडिशनल गुजराती ड्रेस में दिखे

तिल्दा नेवरा-समूचा तिल्दा नेवरा नगर एक दूसरे के संग यूं झूमा जैसे वर्षों की पहचान हो।सार्वजनिक दुर्गाउत्सव समिति दुर्गा बाडा में आयोजित गरबा महोत्सव की तीसरी रात में जैसे फैशन,संगीत और मस्ती का संगम देखने को मिला.शाम ढलते ही शक्ति में दुर्गा बाडा में लोगों का जूटना शुरू हो गया। 9:30 बजाते ही ऐसा लगा मानो पूरा शहर यहां से सिमट आया हो । गुजराती पारंपरिक लहंगा, चोली और केड़िया में सजे लोग जब डांडिया की खनक पर थिड़काने लगे तो रंगों की बारात जैसी छटा बिखर गई।

गरबा की ताल पर जब गुजराती धुने और बॉलीवुड के हिट नंबर्स जैसे ‘ढोल बाजे’ “राधा” और ‘काई पो चे’ बजने लगे तो माहौल और भी जीवंत तो हो गया. हर कदम पर ताल. हर चेहरे पर मुस्कान गरबा करते झलक रही थी. यहां सिर्फ पारंपरिक धुने ही नहीं. बल्कि बॉलीवुड गानों पर भी लोगों ने मस्ती की सारी हदें पार कर पर कर दी .देर रात तक यह जोश काम नहीं हुआ. बल्कि जैसे-जैसे रात गहरी होती गई. वैसे-वैसे गरबा का रंग और चढ़ता गया । गुजराती लोकगीतों की धुन और बॉलीवुड के गानों का यह मेल हर दिल को नाचने पर मजबूर कर रहा था।

11 अक्टूबर तक चलेगा गरबा महोत्सव.
दुर्गा बाद में चल रे गरबा महोत्सव के तीसरे दिन फैशन और संगीत के इस महोत्सव को एक नई ऊंचाई दी। 7 अक्टूबर से स्कूलों में वीकेंड शुरू हुआ उसके कारण मानव पूरा शहर उमर पाड़ा शाम होते ही लोगों की एंट्री शुरू हो गई जो देर रात तक ऐसे ही चलती रही हर और से आते लोगों का ऐसा सैलाब उम्र जैसे हमने का नाम ही नहीं ले रहा था इसी उत्साह और जोश को देखते हुए इस बार सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति ने गरबा महोत्सव को 11 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। पार्षद विकास कोटवानी. संचालक आयुष कोटवानी के साथ रानी कोटवानी, डाली हरीरामानी,पायल वाधवानी,डिंपलपंजवानी,  सेजल पंजवानी माहि खूबचनदानी,एकता गेलानी.काजल कृपलानी,भाविका छतानी,के द्वारा महोत्सव को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयासरत रहते हैं, वहीं राजेश कोटवानी जीतू माधवनी निखिल गोविंदानी, राजेश भागवानी राजेश जेठवानी. और उनके टीम के सभी सदस्य गरबा स्थल पर व्यवस्था को लेकर सजग रहते हैं.

समिति के सदस्य सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं यदि कोई प्लास्टिक या डिस्पोजल गिलास को डस्टबिन के बाहर फेंकते हैं उसे वह लोग तत्काल उठाकर डस्टबिन में डाल देते हैं ,साथ ही समिति के श्याम  रूपरेला ,कैलाश थावरानी, अजय कृपलानी,श्याम तनवानी, के द्वारा गर्भावस्था में आए दर्शकों के लिए पीने के लिए ठंडा पानी का इंतजाम करते हैं ठंडा पानी अनिल निहचलानी के द्वारा निशुल्क समिति को प्रदाय कर रहे हैं। यहां सुरक्षा के लिए पुलिस नहीं बल्कि समिति के सदस्य मुस्तैद रहते हैं। नितिनखुबवानी,मोनू निहचलानी. राहुल निहचलानी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से यहां लगभग 35 सदस्य गले के अंदर और बाहर हमेशा मौजूद रहते हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments