तिल्दा नेवरा-राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में होने वाले सबसे बड़े गरबा आयोजनो में से एक, और तिल्दा नेवरा शहर में सबसे बड़े गरबा आयोजन की शुरुआत दुर्गा बाडा में शनिवार को आतिशी शुरुआत हुई।
बेसब्री से गरबा खेलने का इंतजार कर रहे शहर वासियों में सुबह से ही उत्साह नजर आ रहा था, सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति की वर्कशॉप में गरबा सीखने वाले प्रतिभागी तो शाम 7 बजे से ही सज धज कर अपने परिवार वालों के साथ ग्राउंड में पहुंचना शुरू हो गए थे,सर्कल में 200 से ज्यादा ट्रेड प्रतिभागी एकत्रित होकर फोटो सेल्फी लेने लगे. वही बडे सर्किल में गरबा खेलने के उत्साहित लोग अपने ग्रुप के साथ पहुंचे. जब आरती शुरू हुई तो वहां मौजूद हजारो दर्शको और प्रतिभागी मां अंबे की आराधना में जुट गए। उसके बाद संचालक आयुष कोटवानी ने गरबा शुभारंभ कराया, गरबा का पहला राउंड कारीब 35 मिनट तक चला. गरबा खेलने आए युवाओं में न सिर्फ छत्तीसगढ़ी बल्कि गुजराती और किसी न किसी रूप में राजस्थान की कलर को अपने हाव भाव को पहनने में रिप्रेजेंट किया.

आकर्षक लाइट सजा से सुसज्जित दुर्गा बाड़ामें बने 12 हजार फीट के गोले में आयोजक मंडल के विकास कोटवानी. आयुष कोटवानी,जीतू माधवनी ने प्रतिभागियों को जब आने के लिए आमंत्रित किया तो पूरा गोला प्रतिभागियों से लबालब हो गया.. उसके बाद अतिथियों ने विधिवत उद्घाटन कर गरबा महोत्सव 2024 का शुभारंभ करने की घोषणा की.. गरबा शुरू होने के बाद माता के चरणों के सामने प्रतिभागियों के पैर थिरकते रहे.. रात कैसे गुजरी पता ही नहीं चल पाया..

इसके पहले सिंधी पंचायत के अध्यक्ष शमन लाल खूबचंदानी, समाजसेवी हीरानंद हरीरामानी, भाजपा के जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष राम पंजवानी, छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष राम गिडलानी, खेमचंद विरानी, हीरानंद वाधवा, किशोर रोहणा, लख्मीचंद नागवानी, इंद्र कुमार हरिरामानी,भाजपा नेता दीपक शर्मा,रमेश रिंकू अग्रवाल, वीरभान डूलवानी, वेद प्रकाश कृपलानी, भाजपा के शहर अध्यक्ष सुरेश वर्मा,परमानंद बालचंदानी,सुंदर दास पंजवानी,जयपाल कन्हैया जोतवानी. धनराज खत्री, रमेश सेतपाल, कुमार बचवानी, श्याम लाल बालचंदानी, इंद्र कुमार बचवानी,हरीश छाबड़ा, विद्यानंदवाधवा, ने माँ जगदंबे की आरती कर गरबा महोत्सव 2024 का विधिवत उद्घाटन किया..
समिति के राजेश कोटवानी, नितिन खुबवानी, बबलू भागवानी,चांदीराम मोटवानी. मोंटू वाधवानी. राजेश जेठवानी. निहिचलानी, आदि ने सभी अतिथियों का माता के आशीर्वाद स्वरुप दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गरबा महोत्सव का विधिवत संचालन करने में डाली हरिरामानी.रानी कोटवानी.अनुष्का गेलानी, डिम्पल पंजवानी.पायल वाधवानी.पलक कृपलानी,सेजल पंजवानी.माही खूबचंदानी,भाविका छ्तानी.