Sunday, August 3, 2025
Homeदेश विदेशगुजरात के डांग में भयानक हादसा, 70 यात्रियों से भरी बस गहरी...

गुजरात के डांग में भयानक हादसा, 70 यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, घूमने गए थे सापुतारा घाट

अधिकारी ने कहा, “पर्यटकों से भरी बस शाम करीब 5 बजे सुरक्षा दीवार से टकराकर पलट गई, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई.” यह घटना गुजरात के डांग में हुई है. बस सापुतारा घाट से सूरत की तरफ से लौट रही थी.

डांग. गुजरात के सबसे मशहूर पर्यटन स्थल सापुतारा में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है. सापुतारा घाट के पास  सूरत से आई एक लग्जरी बस गहरी घाटी में समा गई. इस घटना में 2 बच्चों की मौत हो गई है. अनुमान है कि लग्जरी बस में लगभग 70 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद सापुतारा पुलिस और 108 की टीम मौके पर पहुंच गई है. घायल लोगों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

बस रविवार सुबह पर्यटकों को लेकर सूरत चौक बाजार से सापुतारा के लिए निकली थी और फिर वापस सूरत की तरफ लौट रही थी. बीच रास्ते में ओवरटेक के दौरान सामने से आ रहे टेम्पो से बचने के प्रयास में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बेकाबू बस सुरक्षा दीवार से टकराकर घाटी में जा गिरी.

घायलों को इलाज के लिए ले जाने का काम जारी है. पर्यटक सापुतारा में भ्रमण कर सूरत लौट रहे थे. यह घटना सापुतारा से 2 किमी दूर सापुतारा-मालेगाम राष्ट्रीय राजमार्ग घाट पर हुई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments