Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़गुरु केवल हमें शिक्षा नहीं देता, हमे संस्कार आध्यात्मिक योग सहित सभी...

गुरु केवल हमें शिक्षा नहीं देता, हमे संस्कार आध्यात्मिक योग सहित सभी विधाओं से परिपूर्ण करता है.टंक राम 

तिल्दा नेवरा- नेवरा के बी.एन.बी उच्चतर माध्यमिक शाला में शिक्षक दिवस के उपलब्य में मंगलवार को विकास खंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया .छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री टंकराम वर्मा के मुख्य अतिथिय में आयोजित इस सम्मान समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल, धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए. सम्मान समारोह में सेवा निरवित और सेवारत वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.उसके बाद मंत्री टंकराम वर्मा,सांसद बृजमोहन अग्रवाल,और विधायक अनुज शर्मा के ने शाल श्रीफल से गुरुजनों को सम्मानित किया .इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भाजपा के कार्यकर्ता एवं गढ़मान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे…

सम्मान समारोह के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि आज मैं यहां गुरुजनों को सम्मानित कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.उन्होंने बृजमोहन को भाजपा का वरिष्ठ नेताके साथ  अपना राजनीतिक गुरु बताया और कहा कि मैंने  श्री अग्रवाल के साथ 1993 से राजनीति शुरू की.

उन्होंने कहा कि कहा कि ऐसे हमारे देश में गुरु परंपरा रही है जो सदियों से चली आ रही है. ऐसे भी कहा जाता है कि यदि भगवान और गुरु एक साथ मिल जाए तो पहले गुरु का चरण वंदन कर प्रणाम करें. उन्होंने कहा कि गुरु हम सब के जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.. गुरु केवल हमें शिक्षा नहीं देता है , वो हमे संस्कार आध्यात्मिक योग सहित सभी विधाओं से परिपूर्ण करता है. मैं सभी गुरुजनों को प्रणाम करता हूं. और इस कार्यक्रम में मुझे विद्यालय परिवार की ओर से आमंत्रित किया गया इसके लिए मैं प्राचार्य सहित सभी को धन्यवाद देता हूं. ऐसे भी मैं तिल्दा वीडियो का ऋणी हूं. आप ही लोगों के आशीर्वाद से आज मैं इस मुकाम में पहुंचकर आपके बीच खड़ा हूं. आपका आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहेगा ऐसी अपेक्षा आप लोगों से रखता हू. अब आप लोग जैसा काम बताएंगे वैसा काम करते इस क्षेत्र को आगे बढ़ाएंगे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक कभी सेवा निर्वत नहीं होता है. वह नौकरी से सेवानिवृत होता है. बावजूद वह शिक्षक ही बना रहता है. जीवन भर लोग गुरु जी का कर ही बुलाते हैं और सम्मान देते हैं। घर में माता के बाद गुरु हुई ऐसी शख्सियत है जो बच्चों के जीवन को बनता है और उनके भविष्य को गढहता है.. उन्होंने कहा कि आज भी कई गांव में शिक्षकों की कमी है मैं सेवा निरवित हो चुके शिक्षकों से अपेक्षा करता हूं कि वह जहां रहते हैं अगर वहां स्कूल में शिक्षकों की कमी है तो वह समय निकालकर बच्चों को जरूर पढाए. उन्होंने कहा कि आज शिक्षा का ट्रेड बदला है. इस बदलाव के बावजूद शिक्षक अपने छात्र-छात्राओं के जीवन को बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखता है.

कार्यक्रम को धरसीवा विधायक अनुज  शर्मा ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि गुरुजनों की कुशलता के चलते आज हमारा देश यहां तक पहुंचा है.. उन्होंने कहा कि अब देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई है.

इसके पहले अतिथियों के आगमन पर शाला परिवार की ओर से सभी का स्वागत किया गया..कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष लेमीक्षा गुरु डहरिया.भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेश वर्मा. भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम पंजवानी. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल जनपद पंचायत तिल्दा उपाध्यक्ष टिकेश्वर वर्मा, नरेंद्र शर्मा एवं भाजपा के अन्य कई नेता विशेष रूप से उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments