हर परिवार से एक महिला के खाते में हर महीने साढ़े 8 हजार रुपए डाले जाएंगे.यानी एक साल में 1 लाख रुपए मिलेंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। केंद्र में हमारी सरकारी आई तो महा लक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी। हर परिवार से हम एक महिला को चुनेंगे।इसके बाद हर महीने बैंक खाते में साढ़े 8 हजार रुपए डाले जाएंगे। यानी एक साल में 1 लाख रुपए मिलेंगे। इस तरह एक झटके में हम देश से गरीबी मिटा देंगे।उक्त बाते शनिवार को बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कही.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आई तो महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 50% आरक्षण देंगे। आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय डबल करेंगे।राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने किसानों को पैसा दिया, वही हम देश में करेंगे। जैसे ही हमारी सरकार आएगी, सबसे पहला काम किसानों की कर्ज माफी का होगा। किसानों को सही दाम मिलेगा, वो भी कानूनी गारंटी के साथ।
राहुल ने ये भी वादा किया कि अमीर घरों के बच्चे काम करने से पहले एक साल की अप्रेंटिसशिप करते हैं। जिसके लिए उन्हें पैसा भी मिलता है।अब भी अप्रेंटिसशिप का अधिकार लाने जा रहे हैं। जिनके पास भी डिग्री,डिप्लोमा है, हम उन्हें अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे। हमारी सरकार आएगी तो हम जातीय जनगणना कराएंगे। उसके बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।राहुल गांधी ने कहा कि पूरा का पूरा धन 2-3 फीसदी लोगों के पास जा रहा है। आप जीएसटी देते हैं, लेकिन जब आपका पैसा बांटा जाता है तो आपके लोग उसमें हैं ही नहीं।

राहुल गांधी ने कहा कि देश का बड़ी कंपनियों का मालिक आपको न तो आदिवासी मिलेगी और न ही OBC का। वही लोग बड़े मीडिया संस्थान चलाते हैं, वही लोग बड़े शिक्षा संस्थान चलाते हैं। देश की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं। बजट बनता है तो यही 90 लोग तय करते हैं कि किस सेक्टर में कितना बांटना है। मैंने पता लगाया तो पता चला कि उन 90 अफसरों में से 1 आदिवासी वर्ग का है। देश के बजट में 100 रुपए खर्च होते हैं तो आदिवासी अफसर 10 पैसे का फैसला लेता है।
एक झटके में हम देश से गरीबी मिटा देंगे- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी अरबपतियों को पैसा दे सकते हैं तो कांग्रेस पार्टी आपको पैसे दे सकती है। चुनाव के बाद ये योजना शुरू हो जाएगी, जिसे हमने महा लक्ष्मी योजना नाम दिया है। सभी गरीब परिवारों की लिस्ट निकाली जाएगी। हर परिवार में हम एक महिला को चुनेंगे। करोड़ो महिलाएं चुनी जाएंगी, इसके बाद हर महीने उस महिला के बैंक खाते में साढ़े 8 हजार रुपए डाले जाएंगे। यानी एक साल में 1 लाख रुपए मिलेंगे। एक झटके में हम देश से गरीबी मिटा देंगे।पीएम मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि देश में कोविड आया तो कहते हैं थाली बजाओ। मोबाइल की टॉर्च जलाओ। देश भर से उस दौरान मजदूर घर लौट रहे थे। देश में 22 लोग हैं जिनके पास उतना ही धन है जितना 70 करोड़ देशवासियों के पास है। नरेंद्र मोदी 24 घंटे इन 22-25 लोगों की मदद करते रहते हैं। किसी भी प्रदेश में पूछा सबसे बड़े मुद्दे क्या हैं। वे कहेंगे बेरोजगारी, महंगाई और भागीदारी। मीडियो को आपने कभी आपने इनके बारे में बोलते सुना और देखा है। ये मोदी जी को दिखाते हैं कभी प्लेन में उड़ते हुए, कभी पूजा करते हुए।
उन्होंने कहासंघ और बीजेपी को लोग आपके धर्म पर, विचारधारा पर, भावनाओं और इतिहास पर आक्रमण करते हैं। बीजेपी के लोग उद्योगपतियों को जंगल की जमीन देते हैं। एक ऐसा दिन आएगा जब देश में जंगल नहीं होगा और बीजेपी के लोग कहेंगे कि अब तक जंगल ही नहीं है आप कहा जाएंगे।वे चाहते हैं आपके बच्चे देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में का न करें। हम चाहते हैं आपके बच्चों को शिक्षा मिले। कॉलेज यूनिवर्सिटी में जगह मिले।
कांग्रेस ने देश को जोड़कर रखा- पायलट
सभा को प्रदेश प्रभारी राजेश पायलट ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि पायलट ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बदलाव की लहर चल रही है। 10 साल से दिल्ली में बैठी सरकार मंदिर-मस्जिद की राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश तो जोड़कर रखा।आज देश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और इंडी अलायंस को जिताना चाहते हैं। बावजूद बस्तर से कवासी लखमा भारी बहुमत के साथ जीतकर दिल्ली जाएंगे।
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ये लोकसभा का चुनाव देश का चुनाव है। इससे देश की दशा और दिशा बदलेगी। पिछले 24 साल में 2019 में हमने बस्तर लोकसभा सीट को जीता। अब प्रदेश की सभी 11 सीटें जीतने की जिम्मेदारी है। कांग्रेस को जिताकर राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है।बैज ने कहा कि हमें बस्तर को बचाना है, बस्तर के आदिवासियों को बचाना है। नगरनार स्टील प्लांट को बचाना है। प्रदेश में हमारी 5 साल सरकार रही तो हमने अशांत बस्तर को शांत किया। लेकिन बीजेपी सरकार आते ही बस्तर अशांत हो गया। हम गोबर का पैसा देते थे, साय-साय सरकार ने उसे बंद कर दिया।

