Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़हर पेटी शराब में 200 रुपए एक्स्ट्रा लेना':VIDEO वायरल होने के बाद...

हर पेटी शराब में 200 रुपए एक्स्ट्रा लेना’:VIDEO वायरल होने के बाद आबकारी SI को नोटिस जारी, प्रभार से भी हटाई गई

राजनंदगांव- राजनांदगांव आबकारी महकमें पर ओवर रेट शराब बेचने के आरोप के बीच एक महिला आबकारी अफसर का कोचियो से प्रत्येक पेटी के पीछे 200 रूपए लेने का ऑडियो फैल रहा है,वायरल ऑडियो में स्पष्ट तौर पर आबकारी उप निरीक्षक सेल्समैन से कोचियो को प्रत्येक पेटी के पीछे 200 रूपए लेकर शराब की पेटी देने का आदेश सुनाई आ रहा है. महिला आबकारी उपनिरीक्षक के खिलाफ पहले से ही कई तरह के आरोप लगाते रहे हैं. उप निरीक्षक के अधीन शराब दुकानों में सेल्समैनो के जरिए और रेट शराब बेचने की शिकायत सामने आती रही है कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रत्यक्ष तौर पर शराब दुकानों में ओवररेट बेचने की शिकायत के आधार पर दबीज दी थी. बताया जा रहा है कि भले ही आबकारी उप निरीक्षक का स्पष्ट तौर पर ऑडियो सामने आया है. लेकिन आला अधिकारियों की शह पर ही कोचियो से वसूली करने का खेल चल रहा है. इस बीच सहायक आयुक्त रघुनंदन राठौर ने 7 दिन के भीतर मामले की जांच के लिए एक वरिष्ठ सहायक अधिकारी कोजिम्मा दिया है.
आबकारी उपनिरीक्षक व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए एक सेल्समैन को प्रत्येक पेटी शराब बेचने पर 200 अतिरिक्त लेने के लिए बातचीत करते उनकी आवाज सुनाई दे रही है.इस कथित ऑडियो को लेकर बवाल मच गया है वहीं महिला उप निरीक्षक को उनके मौजूदा प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है’ सोशल मीडिया में ऑडियो वायरल होने के बाद अफसर हरकत में आए जिला आबकारी अधिकारी यदुनंदन राठौर ने फौरन कार्रवाई करते जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया है , बताया जा रहा है कि आबकारी उप निरीक्षक द्वारा लंबे समय से कोचिंयो से वसूली की जा रही थी’

पिछले दिनों कोचिंयो से उन्होंने बैठक लेकर वसूली की राशि जमा करने को कहा था. जिले भर में कुल 28 शराब दुकान हैं. शराब को बेचने वसूली की आड़ में कोचियो को फ्री हैंड विभाग द्वारा दिया गया है, उससे गांव-गांव में शराब अवैध बिक्री हो रही है, आबकारी विभाग की शहर पर ग्रामीण इलाकों में शराब को फैला कारोबार अधिकारीयो के लिए कमाई का जरिया बन गया है.फिलहाल कलेक्टर तक ऑडियो भी पहुंच गया है माना जा रहा है किआबकारी  विभाग के बाद उक्त महिला उप निरीक्षक को लेकर कलेक्टर बाद बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments