IAS अफसर ऋचा शर्मा को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। अरसे बाद छत्तीसगढ़ में इस महिला अफसर को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह मनोज कुमार पिंगुआ इस विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
ऋचा शर्मा की पदस्थापना को लेकर सोमवार देर शाम मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया गया। वो इससे पहले प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में अपनी सेवाएं सेंट्रल एजेंसीज में दे रही थीं। वो केंद्र में फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रब्यूशन में एडिश्नल सेकरेट्री थीं।

1994 बैच की IAS ऋचा शर्मा के छत्तीसगढ़ लौटने के बाद कयास लगाये जा रहे थे कि उन्हें अहम पद दिया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में IAS की सीनयरिटी लिस्ट को देखें तो वो फिलहाल 5वें नंबर पर हैं। 1989 बैच के अमिताभ जैन, 1991 बैच की रेणु पिल्ले, 1992 बैच के सुब्रत साहू, 1993 बैच के अमित अग्रवाल के बाद 1994 बैच की ऋचा शर्मा हैं।