IBC.24 के द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर 2023 तिल्दा का मंगलवार को विमोचन किया गया.. इस अवसर पर आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी.छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी. भा.ज.पा के जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी.भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष विकास कोटवानी ने कैलेंडर का विमोचन किया।इस मौके पर सिनोधा के सरपंच लक्ष्मण गिरी. युवा नेता सागर पंजवानी. युवा कांग्रेसी नेता गजानंद साहू भाजपा के युवा नेता सागर पंजवानी योगेंद्र पटेल आदि उपस्थित थे..
इस अवसर पर शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि आईबीसी के द्वारा तिल्दा का कैलेंडर बहुत ही सुंदर है.. इस कैलेंडर से सबको तीज त्यौहार का संज्ञान होगा और यह कैलेंडर सभी के घरों में सभी के दिलों में स्थान बनाएगा. कैलेंडर प्रकाशन पर मैं फाइबीसी परिवार को शुभकामनाएं देता हूं…
छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय चैनल आईबीसी के द्वारा वर्ष 2023 के द्वारा प्रकाशित कैलेंडर के विमोचन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार आईबीसी लोकप्रिय है उसी प्रकार यह कैलेंडर भी लोकप्रियता हासिल करेगा..
भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी ने कैलेंडर की विमोचन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि IBC24 हमेशा से सेवा कार्यों से जुड़ा रहता है स्वास्थ्य शिक्षा में हमेशा अग्रणी रहता है मुझे विश्वास है कि आज का यह कैलेंडर जिसका यहां विमोचन हुआ है वह लोकप्रियता हासिल करेगा कैलेंडर के प्रकाशन पर
भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष विकास कोटवानी ने कहा 12 महीने का यह कैलेंडर जिस घर में लगा होगा उस घर के लोग हर महीने तीज त्यौहार की जानकारी के लिए इस कैलेंडर को देखेंगे..