Sunday, December 15, 2024
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा में दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने नकदी पर किया हाथ...

तिल्दा में दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने नकदी पर किया हाथ साफ..

तिल्दा नेवरा-शहर के सबसे व्यस्त और मुख्य मार्ग पर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित तेल व अन्य सामानों के थोक विक्रेता एस आर एजेंसी में बीती रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर 20 हजार रूपये की नकदी और चिल्हर की  उड़ा ले गए।चोरो ने दुकान में रखे अन्य सामान भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन वह माल पार करने में सफल नहीं हुए।पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के मुख्य मार्ग पर जनपद कार्यालय और टॉकीज के बीच स्थित एसआर एजेंसी किराना दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सुबह जब लोग वाक के लिए घरों से निकले तो दुकान के शटर को टूटा हुआ देख दुकान मालिक सुरेश कुमार भगवानी को मोबाइल से जानकारी दी। उसके बाद दुकान मालिक तत्काल अपने बेटों के साथ दुकान पहुंचा और देखा कि दुकान का शटर शटर उठा हुआ था.. वे समझ गए की दुकान में चोरी हुई है.

उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी.. सूचना पर एक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचा और शटर उठाकर मलिक के साथ अंदर गया देखा तो काउंटर का गल्ला खुला हुआ था और उसमें रखे हुए लगभग 20 हजार रूपये और चिल्हर  गायब थे। दुकान में रखा हुआ सामान ज्यादातर वजनी होने के कारण कर उठने में कामयाब नहीं हो पाए. दुकानदार ने बताया कि हल्का-फुल्का सामान भी कर उठाकर ले गए हैं. पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश में लग गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments