तिल्दा नेवरा देश के साथ तिल्दा नेवरा में भी दशहरे का पर्व उत्साह और परंपरा के साथ मनाया गया।नेवरा दशहरा मैदान और दुर्गा बाड़ा में बुराई और अहंकार के प्रतीक रावण, के पुतले दहन किया गया साथ ही आकर्षक आतिशबाजी भी की गई । कई जगहों पर रामलीला समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं।
नेवरा दशहरा मैदान में नगर पालिका के द्वरा रावण के पुतले का दहन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में आरंग विधायक गुरु खुशवंत,नगर पालिका अध्यक्ष लेमिछा गुरु डहरिया एव पार्षद उपस्थित थे. शाम को मैदान पर रामलीला का आयोजन हुआ उसके बाद रावण के पुतले का दहन किया गया ।उसके बाद दुर्गा बाड़ा में सार्वजनिक दुर्गा समिति के तत्वाधान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में राम ने रावण के पुतले धन किया ..रावण दहन के बाद भव्य आतिशबाजी की गई .. रावण दहन के समय कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए दुर्गा बाड़ा स्थल पर समिति के द्वरा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे .