प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 14 जनवरी से शुरू हुए स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को तिल्दा नेवरा के गांधी चौक स्थित हनुमान और जगन्नाथ मंदिर में छत्तीसगढ़ के मंत्री और बलौदा बाजार से बीजेपी के विधायक टंकराम वर्मा ने झाड़ू लगाकर लोगों को सफाई का संदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने कपट में बिखरे फूलों को कपड़ों से उठाकर टोकरी में रखा.मंत्री के साथ भाजप के जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी ने भी मंदिर कि सफाई की..
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री ने 14 जनवरी से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा तक स्वच्छता अभियान चलाने का आवाहन किया है, ऐसे में बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी सांसद विधायक और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में सफाई करके स्वच्छता अभियान का हिस्सा बन रहे हैं ,इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मंत्री टंकराम वर्मा ने साफ सफाई की और आमजन से इस अभियान में जुड़कर अपने घर मंदिर सड़क गालियां और मोहल्ले को स्वच्छ रखने की अपील की..

