Sunday, October 26, 2025
HomeखेलIND vs ENG: टीम इंडिया ने 52 रन बनाने में गंवाए पांच...

IND vs ENG: टीम इंडिया ने 52 रन बनाने में गंवाए पांच विकेट, दूसरे दिन के बाद स्कोर 473/8, 255 रन की हुई बढ़त

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट गंवाकर 473 रन बना लिए हैं। फिलहाल कुलदीप यादव 27 और जसप्रीत बुमराह 19 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे। ऐसे में टीम इंडिया की बढ़त 255 रन की हो चुकी है। भारतीय टीम इस बढ़त को तीसरे दिन और आगे बढ़ाना चाहेगी।

शुक्रवार को पहले सत्र में भारत ने 30 ओवर में 129 रन बनाए और कोई विकेट नहीं गंवाया। यह इस सीरीज में पहली बार रहा जब किसी टीम ने 100 से ज्यादा रन बनाए और कोई विकेट नहीं गंवाया। इसके बाद दूसरे सत्र (लंच से चायकाल तक) में भारत ने 24 ओवर में 4.67 के रन रेट से 112 रन बनाए और दो विकेट गंवाए। चायकाल के बाद तीसरे सत्र में भारत ने 36 ओवर में 97 रन बनाए और पांच विकेट गंवा दिए।

भारत ने 135/1 से आगे खेलना शुरू किया
गुरुवार को यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए थे। भारत ने दूसरे दिन एक विकेट पर 135 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरा दिन खेलकर 338 रन जोड़े और सात विकेट गंवाए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़े। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी निभाई और भारत को 250 के पार पहुंचाया। रोहित ने टेस्ट करियर का 18वां शतक और शुभमन ने चौथा शतक लगाया। दोनों का यह इस सीरीज का दूसरा शतक था। इस साझेदारी को बेन स्टोक्स ने तोड़ा। नौ महीने बाद गेंदबाजी के लिए आए स्टोक्स ने इस सीरीज में पहली बार गेंदबाजी की और अपनी पहली ही गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड किया। रोहित ने 162 गेंद पर 13 चौके और तीन छक्के की मदद से 103 रन की पारी खेली। यह पारी के 62वें ओवर में हुआ और इसके अगले ही ओवर में जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया। गिल 150 गेंद में 12 चौके और पांच छक्के की मदद से 110 रन बना पाए।
IND vs ENG: Team India lost five wickets in scoring 52 runs, score 473/8 after second day, lead of 255 runs
देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान – फोटो सोशल मिडिया
सरफराज-पडिक्कल के बीच 97 रन की साझेदारी
इसके बाद सरफराज खान और डेब्यू कर रहे देवदत्त पडिक्कल ने चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। चायकाल के ठीक बाद बशीर का कहर देखने को मिला। उन्होंने सरफराज को चलता किया। एक वक्त भारत का स्कोर तीन विकेट पर 376 रन था और टीम ने अगले 52 रन बनाने में पांच विकेट गंवा दिए। 376 पर तीन से स्कोर एक वक्त 428 पर आठ हो चुका था। सरफराज के आउट होने के बाद पडिक्कल ने अर्धशतक पूरा किया। वह 10 चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए। फिर ध्रुव जुरेल भी 15 रन बनाकर चलते बने। तीनों को शोएब बशीर ने पवेलियन भेजा। वहीं, टॉम हार्टले ने रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को आउट किया। जडेजा 15 रन बनाकर और अश्विन खाता खोले बिना आउट हुए। 52 रन बनाने में पांच विकेट गंवाने के बाद कुलदीप और बुमराह ने 45 रन की नाबाद साझेदारी की और लीड को 250 के पार पहुंचाया।
IND vs ENG: Team India lost five wickets in scoring 52 runs, score 473/8 after second day, lead of 255 runs
अश्विन और कुलदीप – फोटो सोशल मिडिया
इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर सिमटी थी
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर सिमट गई थी। कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटके। वहीं, 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला। यानी इंग्लैंड के सभी 10 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए। डकेट 27 रन बना सके। क्राउली ने 108 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए। वहीं, जो रूट 26 रन, 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो 29 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान बेन स्टोक्स को कुलदीप ने खाता भी नहीं खोलने दिया। जब इंग्लैंड का स्कोर 175 रन था, तब टीम ने बेयरस्टो, रूट और स्टोक्स तीनों का विकेट गंवाया था। अश्विन ने हार्टले (6) और वुड (0) को पारी के 50वें ओवर में पवेलियन भेजा। इसके बाद एंडरसन (0) को पवेलियन भेज इंग्लैंड की पारी को 218 रन पर समेट दिया। बशीर 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments