Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़IND vs ENG: धर्मशाला में जीत के बाद भारतीय टीम के साथ...

IND vs ENG: धर्मशाला में जीत के बाद भारतीय टीम के साथ जुड़ा अजब संयोग, टेस्ट में जीत-हार का आंकड़ा हुआ बराबर

कुलदीप को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। इसके बाद भारत की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह के साथ 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई थी। वहीं, यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया।

भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी टेस्ट में पारी और 64 रन से हरा दिया है। धर्मशाला में खेला गया यह मुकाबला तीन दिन में ही खत्म हो गया। भारत की पहली पारी आज ही पहले सत्र के दौरान समाप्त हुई थी। पहली पारी में इंग्लैंड ने 218 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 477 रन पर खत्म हुई थी। इस तरह टीम इंडिया को 259 रन की लीड मिली थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रन पर सिमट गई और भारत ने पारी और 64 रन से जीत हासिल की।

इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में लुढ़की
आज इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में लुढ़क गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके। इसके अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली थी। टीम इंडिया को पहले ही टेस्ट में हार मिली थी, लेकिन उसके बाद रोहित एंड कंपनी ने जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी के चार मैच जीते।

कुलदीप को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। इसके बाद भारत की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह के साथ 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई थी। वहीं, यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया। उन्हें ढाई लाख का चेक मिला। यशस्वी ने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने इस सीरीज में 712 रन बनाए।

IND vs ENG Test 2024 Highlights India vs England Dharamsala 5th Test Match Report Analysis Records
भारतीय टीम – फोटो सोशल मिडिया
धर्मशाला टेस्ट में जीत के साथ ही भारत के साथ एक अजब आंकड़ा जुड़ गया। पहली बार टीम इंडिया की जीत और हार की संख्या बराबर हो गई है। भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच साल 1932 में खेला था। तब से अब तक उसने 579 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें टीम इंडिया ने 178 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 178 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 222 मुकाबले ड्रॉ रहे और एक मैच टाई हुआ। भारत की जीत और हार का आंकड़ा 178-178 है।

टेस्ट में सभी टीमों के हार-जीत के आंकड़े

टीम मैच जीत हार टाई ड्रॉ
ऑस्ट्रेलिया 866 413 232 2 218
इंग्लैंड 1071 392 324 0 355
वेस्ट इंडीज 575 183 210 1 181
भारत 579 178 178 1 222
दक्षिण अफ्रीका 464 178 161 0 125
पाकिस्तान 456 148 142 0 166
न्यूजीलैंड 470 115 184 0 170
श्रीलंका 314 101 121 0 92
बांग्लादेश 140 19 103 0 18

IND vs ENG Test 2024 Highlights India vs England Dharamsala 5th Test Match Report Analysis Records
कुलदीप ने क्राउली को आउट किया – फोटो सोशल मिडिया
इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर सिमटी थी
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर सिमट गई थी। कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटके। वहीं, 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला। यानी इंग्लैंड के सभी 10 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए। डकेट 27 रन बना सके। क्राउली ने 108 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए। वहीं, जो रूट 26 रन, 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो 29 रन बनाकर आउट हुए।

कप्तान बेन स्टोक्स को कुलदीप ने खाता भी नहीं खोलने दिया। जब इंग्लैंड का स्कोर 175 रन था, तब टीम ने बेयरस्टो, रूट और स्टोक्स तीनों का विकेट गंवाया था। अश्विन ने हार्टले (6) और वुड (0) को पारी के 50वें ओवर में पवेलियन भेजा। इसके बाद एंडरसन (0) को पवेलियन भेज इंग्लैंड की पारी को 218 रन पर समेट दिया। बशीर 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

IND vs ENG Test 2024 Highlights India vs England Dharamsala 5th Test Match Report Analysis Records
शुभमन गिल और रोहित शर्मा -फोटो सोशल मिडिया
भारत ने पहली पारी में बनाए 477 रन
भारत को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने 104 रन की साझेदारी की। यशस्वी 57 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित ने शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी निभाई। रोहित ने टेस्ट करियर का 18वां और शुभमन ने चौथा शतक लगाया। इस साझेदारी को बेन स्टोक्स ने तोड़ा। नौ महीने बाद गेंदबाजी के लिए आए स्टोक्स ने इस सीरीज में पहली बार गेंदबाजी की और अपनी पहली ही गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड किया।

रोहित ने 162 गेंद पर 13 चौके और तीन छक्के की मदद से 103 रन की पारी खेली। यह पारी के 62वें ओवर में हुआ और इसके अगले ही ओवर में जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया। गिल 150 गेंद में 12 चौके और पांच छक्के की मदद से 110 रन बना पाए। इसके बाद सरफराज खान और डेब्यू कर रहे देवदत्त पडिक्कल ने चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। सरफराज के आउट होने के बाद पडिक्कल ने अर्धशतक पूरा किया। वह 10 चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए।

IND vs ENG Test 2024 Highlights India vs England Dharamsala 5th Test Match Report Analysis Records
देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान – फिर ध्रुव जुरेल भी 15 रन बनाकर चलते बने। टॉम हार्टले ने रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को आउट किया। जडेजा 15 रन बनाकर और अश्विन खाता खोले बिना आउट हुए। भारत ने शनिवार को आठ विकेट पर 473 रन से आगे खेलना शुरू किया और चार रन बनाने में बाकी दो विकेट गंवा दिए। बुमराह और कुलदीप ने 49 रन की साझेदारी निभाई। कुलदीप यादव (30) के रूप में शनिवार को भारत को पहला झटका लगा।

जेम्स एंडरसन ने कुलदीप को विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच कराया। यह उनके टेस्ट करियर का 700वां विकेट रहा। वहीं, शोएब बशीर ने बुमराह (20) को स्टंप कराया और भारतीय पारी को 477 रन पर समाप्त कर दिया। एंडरसन 700 विकेट के मुकाम को छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे ज्यादा टेस्ट विकेट सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ने लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से बशीर ने पांच विकेट लिए। वहीं, एंडरसन और हार्टले को दो-दो विकेट मिले। स्टोक्स ने एक विकेट लिया।

IND vs ENG Test 2024 Highlights India vs England Dharamsala 5th Test Match Report Analysis Records
भारतीय टीम – फोटो सोशल मिडिया
इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रन पर सिमटी
इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रन पर सिमट गई। अश्विन ने जैक क्राउली (0), बेन डकेट (2) और ओली पोप (19) को आउट कर इंग्लिश टीम के शीर्ष क्रम को तहस नहस कर दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने जॉनी बेयरस्टो को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 39 रन बना सके। फिर अश्विन ने बेन स्टोक्स (2) और बेन फोक्स (8) को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को दो और झटके दिए।

जसप्रीत बुमराह ने टॉम हार्टले (20) और मार्क वुड (0) को आउट किया। जडेजा ने शोएब बशीर को (13) और कुलदीप यादव ने जो रूट को पवेलियन भेज इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। रूट ने 12 चौके की मदद से 84 रन की पारी खेली। भारत की ओर से अश्विन ने पांच विकेट लिए। वहीं, बुमराह-कुलदीप को दो-दो विकेट मिले। जडेजा को एक विकेट मिला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments