Saturday, July 12, 2025
HomeखेलIND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रन का लक्ष्य...

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रन का लक्ष्य रखा, विराट-राहुल ने खेली शतकीय पारियां

भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का मैच बारिश के चलते बाधित होने के कारण रविवार को भारतीय पारी  24.1 ओवर के बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, और खेल रोक दिया गया था। एसीसी ने पहले ही इस मैच के लिए सोमवार का दिन रिजर्व डे निर्धारित किया था।ऐसे में आज इस मैच को पूरा किया गया, शाम 4.40 बजे मैच की शुरुआत हुई। भारत ने 24.1 ओवर से आगे खेलना शुरू किया और निर्धारित 50 ओवर में 356 रन बनाए। विराट और राहुल ने शतकीय पारियां खेलीं।

भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रन का लक्ष्य रखा

भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रन का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट खोकर 356 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 122 रन विराट कोहली और 111 रन लोकेश राहुल ने बनाए। दोनों बल्लेबाज शतक लगाकर नाबाद रहे। इन दोनों से पहले रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए थे। पाकिस्तान के लिए शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने एक-एक विकेट लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments