Saturday, October 25, 2025
HomeखेलIND vs WI: भारत को जीत के लिए मिला 121 रनों का...

IND vs WI: भारत को जीत के लिए मिला 121 रनों का लक्ष्य, वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 पर सिमटी

हैदराबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टी ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी परी 390 रनों पर ऑलआउट हो गई है. जिसके साथ भारत को दूसरा मैच जीतने और मेहमान को 2-0 से क्लीन स्वीप करने करने के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला है. बात दें की पहली पारी में 270 रनों से पिछड़ने की वजह से भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया था. पहली पारी में 248 पर सिमटने वाली मेहमान टीम ने दूसरी पारी में शानदार कमबैक किया. कैंपबेल, होप के शतक और ग्रविस की अर्धशतकी इनिंग ने टीम को पारी की हार से न सिर्फ बचाया बल्कि भारत पर 120 रनों की बढ़त लेने में अहम भूमिका भी निभाई.

वेस्टइंडीज की का 9वां विकेट 311 रनों पर गिरा था लेकिन 10वें विकेट के लिए ग्रेविस और सेल्स ने 79 रनों की साझेदारी करके टीम को भारत पर 121 रनों की बढ़त दिला दी. ग्रेविस 50 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि सेल्स 32 रन बनाकर आउट हुए. भारत की तरफ से बुमराह और कुलदीप को 3-3 विकेट मिला जबकि सिराज ने दो विकेट लिए. जडेजा और सुंदर को एक-एक विकेट मिला.

लंच के बाद शाई होप 92 और कप्तान रोस्टन चेस 23 रनों से आगे खेलना शुरू किया. होप 103 और चेस 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जिसके बाद वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई और 293 पर 5वां विकेट गिरने के बाद 311 पर उनके 9 खिलाड़ी आउट हो गए. लेकिन 10वें विकेट को भारत जल्दी नहीं आउट कर सका, जिसकी वजह से दोनों के बीच अब तक 50 रनों की साझेदारी हो गई है और टीम का स्कोर 361 रन हो गया. जिसके साथ टीम की बढ़त को 91 तक हो गई है. ग्रेविस 35 और जिडान सेल्स 18 रन बनाकर खेल रहे हैं

चौथे दिन जब वेस्टइंडीज ने अपनी पारी शुरू की थी तो उस समय उसको पारी की हार से बचने के लिए 97 रनों की जरूरत थी और अब जबकि लंच का समय हो गया है तब मेहमान टीम को पारी की हार से बचने के लिए अब केवल 18 रनों की जरूरत है. इसका श्रेय जॉन कैंपबेल और शाई होप के बीच तीसरे विकेट के लिए 177 रनों की शानदार साझेदारी को जाता है. कैंपबेल ने 115 रनों की पारी खेली जबकि शाई होप 92 रन बनाकर अभी भी डटे हुए हैं. उनके साथ अब कप्तान रोस्टन चेस दे रहे हैं, जो 23 रन बनाकर खेल रहे है. इस सेशन में भारत केवल एक ही विकेट निकाल सका, जब जडेजा ने कैंपबेल को पगबाधा आउट किया.

मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम ने फॉलोऑन का सामना करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया, और कैंपबेल के नाबाद 87 रन और शाई होप के नाबाद 66 रनों की वजह से मेहमान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 173 रन बना लिए हैं.

भारत की पहली पारी 518 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज के पहली पारी तीसरे दिन 248 रनों पर ही सिमट गई. जिसकी वजह से मेहमान को फॉलोऑन का सामना करना पड़ा. पहली पारी में कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका, एलिक अथानजे 41 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. जबकि भारत की तरफ से कुलदीप ने 5 और जडेजा ने 3 विकेट लिए, जबकि बुमराह और सिराज को 1-1 विकेट मिला.

वहीं फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी ने पहली पारी के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की. जिसके श्रेय जॉन कैंपबल (87) और शाई होप (66) को जाता है. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है और वेस्टइंडीज को पारी की हार से बचाने की उम्मीद जगा दी है.

वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, टैगेनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानजे, शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), टेविन इमलाच (डब्ल्यू), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments