भारत ने पहले टी 20 में अफगानिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है। मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 158 रन बनाए थे। अक्षर पटेल और मुकेश कुमरा ने घातक गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट झटके। जवाब में भारत ने 17.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शिवम दुबे ने 40 गेंद में 60 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, रिंकू सिंह नौ गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे।भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में1-0की बढ़त ले ली है। दूसरा मैच14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

अक्षर ने दो विकेट झटके – फोटो : सोशल मीडिया



