स्पोर्ट्स डेस्क, बेंगलुरु -आईपीएल 2024 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की ये लगातार दूसरी जीत रही कोलकाता ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रनों से मात दी थी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-10 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ. शुक्रवार (29 मार्च) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने सात विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में केकेआर को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की ये लगातार दूसरी जीत रही. केकेआर ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रनों से मात दी थी. वहीं आरसीबी की तीन मैचों में ये दूसरी हार रही.
इस मैच में वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर के बीच अच्छी साझेदारी हुई। टीम को तीसरा झटका वेंकटेश के रूप में लगा। वह 29 गेंदों में अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौटे। इस बल्लेबाज को यश दयाल ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया। कप्तान के साथ उन्होंने 75 रन की साझेदारी निभाई। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह आए जो पांच रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 24 गेंदों का सामना किया और 162.50 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए। इस दौरान वह नाबाद रहे। आरसीबी के लिए विजयकुमार, मयंक डागर और यश दयाल ने एक-एक विकेट हासिल किया।