दुर्ग -दुर्ग जिले में एक ही जमीन की 7 बार रजिस्ट्री करने का मामला सामने आया है इस बात कि जानकारी तब हुई जब ग्राम कोहका के रहने वाले पीड़ित परिवार ने पुलिस चौकी में आकार शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी कन्हैया शर्मा ने गलत तरीके से एक ही जमीन को 7 अलग-अलग लोगों को बेचा है।मामला स्मृति नगर चौकी का है।.. पुलिस ने मामले की जांच के बाद फ्रॉड करने वाले जीजा और साली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भिलाई पुलिस ने बताया कोहका निवासी साधना देवी और एस. देवी ने मामले की शिकायत स्मृति नगर पुलिस चौकी में दर्ज कराईथी। उन्होंने बताया कि ग्राम कोहका स्थित जमीन को कन्हैया शर्मा ने अपने ससुराल वालों के साथ मिलकर गलत तरीके से एक ही जमीन को 7 अलग-अलग लोगों को रजिस्ट्री कर बेचा डाला।
आरोपी कन्हैया शर्मा ने अपनी डेढ़ सास के रजनी रत्नम और एक अन्य महिला की इस फ्रॉड में मदद ली। उसने इन दोनों को साधना देवी और एस. देवी की जगह रजिस्टॉर कार्यालय में खड़ा किया और कोहका की जमीन को संतोष खण्डूजा को बेच डाली।
स्मृतिनगर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471,120 (धोखाधड़ी की सजा) बी के तहत अपराध कर जांच शुरू की थी।
मामला दर्ज होने के बाद जैसे इसकी जानकारी कन्हैया शर्मा और उसकी डेढ़ सास को पता चली वो लोग फरार हो गए। पुलिस ने साधना और कन्हैया शर्मा को गिरफ्तार करने उनके खुर्सीपार स्थित घर में कई बार छापेमारी की, लेकिन वो वहां नहीं मिले।
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि साधना देवी अहिरवारा स्थित अपने मायके में छिपी है। पुलिस की टीम वहां पहुंची और वहां से उसको गिरफ्तार कर लिया। जब इन लोगों से थाने में पूछताछ की गई तो उन्होंने एक दूसरे का रिश्ता जीजा-साली का बताया