कानपुर में शुक्रवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस रात करीब 2:35 बजे पटरी से उतर गई. वहीं, सिलीगुड़ी में एक प्राइवेट यार्ड में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई,
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा रेल होने से टल गया. बनारस से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे कानपुर-भरतपुर रेल खंड में पटरी से उतर गए. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह घटना तब हुई जब ट्रेन कानपुर से झांसी के लिए रवाना हुई थी. सूचना पर रेलवे के जवान मौके पर पहुंच गए और राहत और बचाव के कार्य में जुट गए. घटना के बाद कई गाड़ियों के रूट बदल दिए गए हैं. रेल प्रशासन ने इमरजेंसी नंबर के साथ-साथ ट्रेनों के रूट की भी जानकारी दी है.
रेलवे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 19168 साबरमती एक्सप्रेस (बनारस से अहमदाबाद जाने वाली) का झांसी मंडल में आने वाले कानपुर-भीमसेन के गोविंदपुरी स्टेशन के पास तड़के सुबह 2:30 बजे बेपटरी हो गई. रेलवे ने बताया कि इसमें किसी भी प्रकार जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है और ना ही किसी के घायल होने की सूचना है. वहीं, घटना के बाद ड्राइवर ने बताया कि अचानक बड़ा पत्थर इंजन से टकरा गया, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड (आगे वाला हिस्सा) बुरी तरह से डैमेज हो गया.
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए हैं. यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है. वहीं, रेलवे के सीनियर दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए है. अधिकारी नियंत्रण कार्यालय से घटना का ब्यौरा ले रहे हैं. दुर्घटना स्थल पर रिलीफ ट्रेन पहुंचने वाली है.
रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर-
- प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
- कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
- मिर्जापुर 054422200097
- इटावा 7525001249
- टुंडला 7392959702
- अहमदाबाद 07922113977
- बनारस सिटी 8303994411
- गोरखपुर 0551-2208088
- हादसे की वजह से जिन ट्रेन को रद्द किया गया है और जिनके रूट को बदले गए हैं-रद्द ट्रेनें-
- (1) 01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ)
- (2) 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन)
- (3) 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर)
- (4) 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी)
- (5) 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा)
- (6) 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड)
- मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
- (1) 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झांसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी
- (2) 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी
- (3) 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी
सिलीगुड़ी के रंगा पानी में मालगाड़ी पटरी से उतरी
जानकारी के अनुसार देर रात सिलीगुड़ी –
रंगा पानी इलाके में मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी ईंधन ले रही थी. रेल मंत्रालय का कहना है कि ये हादसा एक प्राइवेट यार्ड में हुआ. ऐसे में रेल मंत्रालय से उसका कोई लेना देना नहीं है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी रंगा पानी में 15 दिन पहले एक और मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. वहीं, इससे पहले इसी इलाके में इस साल जून के महीने में कंचनजंघा एक्सप्रेस का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. यह वही इलाका है जहां 2 महीने के अंदर 3 ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं.