Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़कवासी लखमा ने PM पर की अभद्र टिप्पणी, ECI के निर्देश...

कवासी लखमा ने PM पर की अभद्र टिप्पणी, ECI के निर्देश पर एक्शन. 2 थानों में FIR

बीजापुर-छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ बीजापुर के 2 अलग-अलग थानों में FIR दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान ‘पुलिस के जवानों को तीर धनुष से मार भगाने’ और PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देने पर भारत निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मिरतुर और कुटरू थाने में IPC की धारा 500, 188, 506 के साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ है। ECI ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। भैरमगढ़ तहसीलदार के आवेदन पर FIR दर्ज की गई है।

पीएम मोदी पर विवादित बयान को लेकर बीजेपी ने बस्तर लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ रायपुर में निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। लखमा ने चुनाव-प्रचार के दौरान एक सभा में हलबी भाषा में कहा था कि कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर। यानी कवासी लखमा जीतेगा और नरेंद्र मोदी मरेगा, खेल खत्म, राम-राम।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments